रिलायंस जियो ने जारी किए चौथी तिमाही के नतीजे
नेट प्रॉफिट 13% बढ़कर 4,716 करोड़ रुपये रहा
रेवेन्यू में भी 12 फीसदी की उछाल
मुंबई. टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर रिलायंस जियो का मार्च 2023 की तिमाही में नेट प्रॉफिट 13 फीसदी बढ़कर 4,716 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
रिलायंस इंडस्ट्रीज की टेलीकॉम इकाई रिलायंस जियो ने शुक्रवार को वित्तीय वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित कर दिए.
मार्च 2023 तिमाही में रिलायंस जियो का नेट प्रॉफिट साल-दर-साल आधार पर 13 फीसदी बढ़कर 4,716 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 4,173 करोड़ रुपये रहा था.
कंपनी ने दिसंबर 2022 तिमाही में 4,638 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था.
फिस्कल ईयर 2023 की चौथी तिमाही में जियो का रेवेन्यू साल-दर-साल आधार पर 12 फीसदी बढ़कर 23,394 करोड़ रुपये रहा. पिछले फिस्कल ईयर की इसी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 20,901 करोड़ रुपये था. दिसंबर 2022 तिमाही में जियो का रेवेन्यू 22,998 करोड़ रुपये था.