रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक मुकेश डी. अंबानी

“भारत, दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में उभर रहा है। मुझे खुशी है कि डिजिटल कनेक्टिविटी और संगठित खुदरा क्षेत्रों में रिलायंस देश की अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने में योगदान दे रहा है।“

“जियो लगातार देश के करोड़ों नागरिकों को डिजिटल तौर पर सशक्त बना रहा है। छह महीने की छोटी-सी अवधि में जियो ट्रू 5G को 2,300 से अधिक शहरों और कस्बों तक पहुँचा दिया गया है। मोबिलिटी और जियो फ़ाइबर के ग्राहकों की संख्या में लगातार वृद्धि हुई है। साथ ही बेहतर कॉन्टेंट और बढ़ती डिजिटल सेवाओं के चलते जियो के व्यवसाय में प्रभावशाली वृद्धि हुई है।“


“स्टोर में आनेवाले और डिजिटल ग्राहकों की संख्या और उनके ऑर्डर में बढ़ोतरी से रिटेल व्यवसाय ने शानदार वृद्धि दर्ज की है।“

“रिटेल में हम ग्राहकों के लिए लगातार नए उत्पाद जोड़ते जा रहे हैं। हमारी कोशिश है कि दुनिया का बेहतरीन से बेहतरीन सामान हम ग्राहकों को उपलब्ध कराएँ और वो भी किफ़ायती दामों पर। हमारी टीम लगातार इस कोशिश में लगी रहती है कि आपको आराम से शॉपिंग करने का मौका मिले और खरीदे गए उत्पादों से आप पूरी तरह संतुष्ट हों।“

“अंतरराष्ट्रीय बाज़ार की अनिश्चितताओं और कमोडिटी के व्यापार में परेशानियों के बावजूद रिलायंस के O2C (ऑइल टू केमिकल्स) व्यापार ने अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेटिंग मुनाफ़ा दर्ज किया है। रिलायंस के तेल और गैस व्यापार ने भी दमदार बढ़ोतरी दर्ज की है। मुझे ये जानकारी देते हुए खुशी हो रही है कि अब रिलायंस देश के घरेलू गैस उत्पादन में 30% योगदान देने की ओर बढ़ रहा है।”

“इस साल हमने ये प्रस्ताव रखा है कि ‘हम जियो फ़ाइनैन्शियल सर्विसेज़ लिमिटेड’ को लिस्ट और डीमर्ज करेंगे। इससे हमारे शेयरधारकों को एक नए व्यवसाय में शुरू से ही हिस्सेदारी करने का अवसर भी मिलेगा।“


“जामनगर की हमारे न्यू एनर्जी व्यवसाय की फ़ैक्ट्रियों में काम तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। हरित ऊर्जा पैदा करने और प्रकृति का ख़्याल रखते हुए विकास करने की दिशा में हम तेज़ी से क़दम बढ़ा रहे हैं।”


“अक्षय ऊर्जा के विकास के लिए रिलायंस ने जो निवेश और रणनीतिक साझेदारियाँ की हैं, उनके बल पर आनेवाले वर्षों हम भारत और दुनिया के ऊर्जा क्षेत्र का कायाकल्प करने में मदद कर सकेंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *