रिड एंड टेलर ने लॉन्च किया स्प्रिंग समर 2026 कलेक्शन

पटना : भारत के सबसे प्रतिष्ठित प्रीमियम मेनस्वेयर ब्रांडों में से एक रिड एंड टेलर ने ताज सिटी सेंटर में अपना स्प्रिंग समर 2026 कलेक्शन लॉन्च किया। साथ ही ब्रांड ने लजीनों, इटली कलेक्शन को भी लॉन्च किया। लॉन्चिंग के मौके पर रिड एंड टेलर के ग्रुप सीईओ अजय अग्रवाल ने कहा कि रिड एंड टेलर सिर्फ एक फैब्रिक नहीं है यह एक विरासत है जिसे लोग गर्व से पहनते हैं और सर्वश्रेष्ठ अनुभव के साथ जुड़ते हैं। उन्होंने कहा कि सूटिंग और शर्टिंग उत्पादन के लिए समर्पित आधुनिक सुविधाओं के साथ, रिड एंड टेलर सावधानीपूर्वक प्रक्रियाओं और उन्नत तकनीक के माध्यम से विश्व स्तरीय गुणवत्ता सुनिश्चित करता है। ब्रांड की उत्कृष्टता के प्रति समर्पण ने इसके फैब्रिक्स को फैशन के जानकारों की पसंद बना दिया है। पियर्स ब्रॉस्नन और अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गजों ने रिड एंड टेलर का प्रतिनिधित्व किया है। रेडीमेड गार्मेंट्स की शुरुआत से यह ब्रांड नई पीढ़ी से जुड़ रहा है। वहीं रिड एंड टेलर के चीफ बिज़नेस ऑफिसर सचिन होमोडे ने कहा कि प्रीमियम सूटिंग और शर्टिंग फैब्रिक्स में बेंचमार्क स्थापित करने वाला यह ब्रांड, गुणवत्ता और नवाचार के प्रति अपनी अटल प्रतिबद्धता के साथ वैश्विक अभिजात वर्ग को सेवा प्रदान करता है। इस मौके पर बिहार एजेंट संजय भरतिया, एवीपी मार्केटिंग ईस्ट राजेश शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *