टिकट जांच में 55 लाख रुपये जुर्माने की वसूली

पटना। पूर्व मध्य रेल द्वारा बिना टिकट व उचित प्राधिकार की यात्रा पर रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाये जा रहे हैं ताकि बिना टिकट व उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्रियों को निरूत्साहित किया जा सके। ऐसे यात्रियों के कारण एक ओर जहां टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है वहीं दूसरी ओर रेल राजस्व की भी हानि होती है।

मंगलवार को समस्तीपुर मंडल में सुबह 5.30 बजे से रात्रि 22 बजे तक औचक 18 घंटे का किला बंदी विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया । इस दौरान अधिकारियों की अलग अलग टीम बनाकर स्टेशन एवं ट्रेनों में विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया जिसमें बिना टिकट यात्रा तथा बिना उचित प्राधिकार के कुल 9303 मामलों का पता लगाया गया और जुर्माने के रूप में उनसे 55 लाख की राशि प्राप्त हुई ।

यह राशि समस्तीपुर मंडल द्वारा इस वित्तीय वर्ष के किसी भी एक दिन में टिकट जांच से जुर्माने के रूप में प्राप्त होने वाली राशि के मामले में सर्वाधिक है। इस अभियान के दौरान मंडल के समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा, रक्सौल, नरकटियागंज, बापूधाम मोतिहारी, जयनगर, सीतामढ़ी आदि स्टेशनों पर मुख्य रूप से टिकट जांच किया गया था। पूर्व मध्य रेल के अन्य मंडलों में भी बिना टिकट एवं बिना उचित प्राधिकार के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों की धरपकड़ के लिए निरंतर टिकट जांच की जा रही है तथा भविष्य में भी यह जारी रहेगी।

Related posts

Leave a Comment