रेमंड ने पटना में किया रिटेल विस्तार

पटना, 27 सितंबर 2022 : रेमंड का नए रूप में शानदार स्टोर पटना के हरिओम टावर, कंकरबाग में खुला है। शहर के बीचोबीच, बहुत ही आसानी से पहुंचने जैसे स्थान पर स्थित पटना के नए रेमंड स्टोर में सबसे बेहतरीन क्वालिटी के फैब्रिक और पहनने के लिए तैयार कपड़ों के कई अच्छे-अच्छे ब्रांड रखे गए हैं, जिनमें रेमंड रेडी टू वेयर, कलरप्लस, पार्क एवेन्यू और पार्क्स शामिल हैं। अपने उपभोक्ताओं को लक्जरी अनुभव प्रदान करने के लिए रेमंड ने इस स्टोर में मेड टू मेजर (उपभोक्ताओं के नाप और टेस्ट के हिसाब से कपड़ें सिलकर दिए जाएंगे) सेवाएं भी मुहैया की हैं।

द रेमंड शाप, कंकरबाग, पटना के डायरेक्टर आशित जिन्दल ने बताया कि इस स्टोर का पूरा माहौल ऐसा लगता है मानो किसी जेंटलमैन के वार्डरोब की सैर कर रहे हो। कैज्युअल वर्क वेयर और सेलिब्रेशन्स जैसे अलग-अलग मौकों के लिए बेहतरीन ढंग से डिजाइन किए गए, रेडी-टू-वेयर कपड़ें यहां उपलब्ध कराए गए हैं। कई अलग-अलग प्रकार के सूटिंग और शर्टिंग फैब्रिक, टेलर शर्ट्स, ट्राउजर, सूट, कुर्ता, बंडी में से उपभोक्ता अपनी मनचाही पर्सनल स्टाइल को चुन सकते हैं, जिसके लिए वह रेमंड की कस्टम टेलरिंग सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। इस स्टोर में एथनिक्स बाय रेमंड का एथनिक वियर भी उपलब्ध है, इसमें कुर्ता, शेरवानी, बंदगला, इंडो वेस्टर्न और विशेष प्रसंगों के लिए बंदगला ऐसे कई शानदार विकल्प हैं। लुक को पूरा करने के लिए टाई, बेल्ट्स, कफ लिंक और पॉकेट स्क्वायर जैसी एक्सेसरीज की शानदार श्रेणी भी इस स्टोर में उपलब्ध है। साथ ही दूल्हे के लिए वेडिंग एक्सेसरीज की श्रेणी भी यहां खरीदी जा सकती है। फैशनेबल, शानदार और सबसे नए मेन्सवेयर की खरीदारी के लिए इस नए रेमंड शॉप में जरूर जाइए। साल के बड़े त्यौहार, शादियों का सीजन और जश्न मनाने के कई प्रसंग अब आएंगे, गिफ्टिंग के सबसे सही और सबसे बेहतरीन विकल्प आपको इस नए रेमंड शॉप में मिलेंगे। कपड़ों के साथ-साथ इस स्टोर में कई ट्रेंडी बेडशीट्स, कम्फर्टर और होम लिनन की भी बढ़िया खरीदारी हो सकती है। रेमंड शॉप में स्वच्छता और सफाई के सख्त नियमों का पालन किया जाता है। इस स्टोर में हर उपभोक्ता पूरी सुरक्षा और सुविधा के साथ मनचाही खरीदारी बहुत ही आसानी से कर सकते है।

स्टोर लॉन्च के दौरान रेमंड कंपनी के अधिकारी विजय अरोडी, (रिटेल हेड – फोफो), ओपी अग्रवाल एवं आयुष्मान अग्रवाल (रेमंड एजेंट – बिहार एंड झारखण्ड), नमन कुमुद (जोनल रिटेल हेड – फोफो ईस्ट), सुशील वाकडे, राजीव कुमार, दीपक प्रियदर्शी, मनीष कुमार प्रतीक भार्गव, रविशंकर, सुमित कुमार, हरीश शर्मा, नितेश दुबे, विजय गौतम, सुरजीत गुहा, मितेश सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *