भगवान श्री चित्रगुप्त पूजनोत्सव में जुटे दिग्गज, रविशंकर प्रसाद और नितिन नवीन ने दी शुभकामनाएँ

कलमजीवियों के आराध्य देव भगवान श्री चित्रगुप्त का पूजनोत्सव आज बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

इसी क्रम में अशोक नगर चित्रगुप्त परिषद में भी भगवान श्री चित्रगुप्त के पूजनोत्सव, आरती और संध्या में भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

पूजनोत्सव कार्यक्रम का संचालन परिषद के सचिव राकेश रोशन बबलू ने किया। इस अवसर पर प्रातः स्थानीय लोगों ने पूजा अर्चना की। संध्या में भव्य भजन का भी आयोजन किया गया।

पूजनोत्सव कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सभी कलमजीवियों को शुभकामनाएँ दी।

बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने पूजनोत्सव कार्यक्रम में शिरकत करते कहा कि भगवान श्री चित्रगुप्त समस्त प्राणियों का लेखा जोखा रखते हैं और यह पूजा सभी कलमजीवियों के द्वारा की जाती है।

पूर्व मंत्री और सासंद रामकृपाल यादव, जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने पूजनोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित होकर समस्त कलमजीवियों को शुभकामनाएँ दी।

उक्त अवसर पर परिषद परिवार के मधुप मणि “पिक्कू”, नवल किशोर वर्मा, अरूण श्रीवास्तव, प्रमोद वर्मा, त्रिपुरारी शरण, राकेश कुमार आदि उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *