20 साल बाद ट्रेन का सफर कर रहे हैं मेगा स्टार रवि किशन, वैशाली एक्सप्रेस से हुए गोरखपुर रवाना
हाजीपुर / पटना, 30 अक्टूबर 2019 : गोरखपुर सांसद सह मेगा स्टार रवि किशन 20 साल बाद आज ट्रेन का सफर कर रहे हैं। इस क्रम में रवि किशन ने हाजीपुर रेलवे स्टेशन से वैशाली एक्सप्रेस सवार हुए और गोरखपुर के लिए रवाना हो गए।
इस बाबत उन्होंने बताया कि बिहार समेत पूरे पूर्वांचल में लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की धूम है। यहां का माहौल भक्तिमय हो चुका है। ऐसे में छठ व्रातियाँ और आम लोग ट्रैन से सफर कर ही छठ मनाने के लिए जा रहे हैं। इसलिए मैंने उन लोगों से मुलाकात के साथ – साथ उनकी खुशी में शामिल होने के लिए ट्रेन की यात्रा कर रहा हूँ। यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है।
रवि किशन ने बताया कि उन्होंने लंबे समय से ट्रेन की यात्रा नहीं की थी। करीब 20 साल पहले वे ट्रैन से यात्रा करते थे। तब उनका स्ट्रगल टाइम होता था। तब से आज तक देश में रेलवे में काफी बदवाल आया है। आज इसी बहाने वे भारतीय रेल से यात्रा कर सफर का एन्जॉय करने वाले हैं। रवि किशन ने कहा कि मैं पटना कल छठ पूजा के लिए एक कार्यक्रम में आया था, अब अपने संसदीय क्षेत्र गोरखपुर लौट रहा हूँ। मैं अपनी इस ट्रेन यात्रा को लेकर एक्साइटेड हूं। उससे पहले मैं छठ पूजा मनाने वाले सभी लोगों को बहुत सारी शुभकामनाएं देता हूँ और कामना करता हूँ कि भगवान भास्कर सबकी मनोकामना पूर्ण करे। और देश की तरक्की करे।