रवि भूषण वर्मा को बिहार विभूति सम्मान से किया गया सम्मानित

“आईए, मिलकर प्रेरित करें बिहार !” अपनी मातृभूमि के समृद्ध विरासत से प्रेरित तथा नव बिहार गढ़ने के लिए संकल्पित युवाओं एवं प्रबुद्धजनों का एक स्वैच्छिक समूह है। इस आभियान के अंतर्गत जुड़े व्यक्तियों द्वारा लघुवादों (जातिवाद, सम्प्रदायवाद इत्यादि) से उपर उठकर राष्ट्रहित में भविष्यात्मक दृष्टिकोण को अंतर्मन में स्थापित करके शिक्षा, समता एवं उद्यमिता जैसे विकास के आधारभूत क्षेत्रों में बृहतर चिंतन के साथ संगठित होकर योगदान समर्पित करने का प्रयास किया जा रहा है तथा कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने आचरण तथा विरासत में समाहित दृष्टि तथा प्रेरणा से प्रेरणास्त्रोत बनकर दूसरों को प्रेरित किया जा रहा है, ताकि उज्ज्वलतम भविष्य का निर्माण संभव हो सके तथा आनेवाली पीढ़ियाँ हम पर भविष्य निर्माता के रूप में गर्व करें ! लेट्स इंस्पायरर बिहार मिलकर प्रेरित करें।

बिहार मुहिम के मुख्य संरक्षक गृह विभाग के विशेष सचिव पुलिस महानिरीक्षक विकास वैभव के द्वारा मुहिम में विशेष योगदान देने के लिए रवि भूषण वर्मा को विशेष प्रशस्ति पत्र एवं बिहार विभूति सम्मान से सम्मानित किया गया। बिहार विभूति सम्मान मिलने के बाद जमालपुर शहर में श्री वर्मा के परिजनों में खुशी का माहौल है। रवि भूषण वर्मा ने बताया कि तन समर्पित मन समर्पित और यह जीवन समर्पित चाहता हूँ। वे कहते हैं कि देश की भूमि तुझे कुछ और भी दूं। देश सेवा में हमेशा तत्पर रहूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *