जागरूकता के क्षेत्र में रवि भूषण वर्मा एवं उत्सव नाट्य संस्थान की पूरी टीम पूरे बिहार में कर रही है सराहनीय एवं प्रशंसनीय कार्य- रेल SP, जमालपुर

रेल पुलिस अधीक्षक जमालपुर द्वारा आयोजित अपराध गोष्ठी के अवसर पर जमालपुर मुंगेर निवासी रवि भूषण वर्मा जमालपुर के लाल को विशेष प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि रवि भूषण वर्मा द्वारा विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला2023 में भागलपुर जमालपुर रेलखंड के सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर साइबर क्राइम नशा खुरानी मध निषेध क्रियान्वयन एवं प्रचार प्रसार हेतु रेल यात्रियों एवं आम जनों के बीच नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता फैलाने का काम किया है।
उत्सव नाट्य संस्थान जमालपुर के पूरे टीम के द्वारा प्रशंसनीय एवं सराहनीय कार्य किया है पूरे टीम बधाई के पात्र हैं।
जमालपुर रेल जिला में यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। इधर रेल पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया जागरूकता कार्यक्रम किए जाने के बाद अपराध के ग्राफ में काफी कमी आई है।
उन्होंने रेल यात्रियों से अपील किया है सजग रहे सुरक्षित रहें कोई भी सूचना हो रेल थाने को दें।रवि भूषण वर्मा ने बताया कि इसके पूर्व रेल पुलिस महानिरीक्षक राजेश त्रिपाठी सर ने भी प्रशस्ति पत्र देकर मनोबल बढ़ाने का काम किया था।आज रेल पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर मनोबल बढ़ाने के लिए रेल जिला जमालपुर को धन्यवाद दिया।

अपराध गोष्ठी में मनीष आनंद डीएसपी जमालपुर रेल इमरान परवेज किऊल डीएसपी रेल एवं रेल जिला के सभी थाना अध्यक्ष मौजूद थे।कृपा सागर राजेश शरण नवीन कुमार वर्मा राजीव रंजन राय पंकज कुमार डीएसपी आर पूनम श्री संजीत ठाकुर शशि सिंह आदि लोगों ने रवि भूषण वर्मा को बधाई दिया और कहां की रवि भूषण वर्मा जागरूकता के क्षेत्र में अपने जिले का नाम रोशन कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *