रामविलास व रघुवंश बाबू की लगे आदमकद प्रतिमा- तेजस्वी

पटना। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने डा रघुवंश प्रसाद सिंह तथा राम विलास पासवान की आदमकद प्रतिमा लगाने की मांग सीएम नीतीश कुमार से की है। तेजस्वी ने कहा कि दोनों ही राज्य के महान विभूति होने के साथ-साथ प्रखर समाजवादी नेता थे। दोनों ही राजनेताओं ने अपने सामाजिक सरोकारों और सक्रिय राजनीतिक जीवन के माध्यम से बिहार राज्य की उल्लेखनीय सेवा की।
दोनों बिहार के ऐसे सपूत रहे हैं जिनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व से हम सभी बिहारवासी सदा ऋणी रहेंगे। तेजस्वी ने सीएम नीतीश को कहा कि निधन से कुछ दिन पूर्व स्व0 डॉ रघुवंश बाबू ने आपको सम्बोधित पत्र के माध्यम से अपनी कुछ माँगे पूर्ण करने की इच्छा व्यक्त की थी। मुझे विश्वास है कि आप उन माँगों को पूर्ण करने हेतु आवश्यक कदम उठा रहे होंगे। रघुवंश बाबू की अंतिम इच्छाओं को सम्मान देते हुए उन्हें पूरा करना ही उनके प्रति हमलोगों की सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इसी प्रकार स्व0 रामविलास पासवान सामाजिक न्याय, समतावादी विकास और समाजवाद के प्रबल पक्षधर थे। उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन वंचितों, उपेक्षितों के सामाजिक उत्थान, संघर्ष, रक्षा एवं विकास के लिए समर्पित किया। वो बिहार के विकास के लिए सदैव संघर्षरत रहे। तेजस्वी ने सरकार से मांग किया कि स्व0 रघुवंश बाबू एवं स्व0 रामविलास पासवान की राज्य में आदमकद प्रतिमा स्थापित करते हुए उनकी जयंती अथवा पुण्यतिथि को राजकीय समारोह घोषित किया जाए।
श्वेता / पटना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *