पटना:- केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय राजनीति के एक महत्वपूर्ण स्तंभ रामविलास पासवान के असामयिक निधन से एक युग का अंत हुआ है। उन्होंने अपने 45 वर्षों के संसदीय जीवन में अनेक महत्वपूर्ण जिम्मेवारियों का निर्वहन किया और हर जगह अपनी कार्यकुशलता एवं प्रशासनिक कौशल से उन्होंने भारतीय राजनीति पर अपने एक अमिट छाप छोड़ी है।
श्री प्रसाद ने कहा कि रामविलास पासवान जी समाज के सभी तबकों में बेहद लोकप्रिय रहे और आज कहीं ना कहीं उनकी मौत ने हम सभी को स्तब्ध कर दिया। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें एवं शोकाकुल परिवार को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करें।