राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने ढाका में बांग्लादेश की स्वतंत्रता के स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लिया

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने ढाका में आयोजित बांग्लादेश के 50वें विजय दिवस समारोह में हिस्‍सा लिया। उन्‍होंने सम्‍मानित अतिथि के रूप में ढाका के राष्‍ट्रीय परेड ग्राउण्‍ड में आयोजित परेड का निरीक्षण किया। परेड में भारतीय सशस्‍त्र सेना की तीनों सेनाओं की टुकडियों ने भी भाग लिया। दोनों देश 16 दिसम्‍बर का दिन विजय दिवस के रूप में मनाते हैं।

राष्‍ट्रपति कोविंद और प्रथम महिला सविता कोविंद शाम को स्‍वतंत्रता दिवस समारोह और बांग्‍लादेश की संसद में आयोजित बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान के जन्म शताब्दी समापन समारोह में भी शामिल होंगे। राष्‍ट्रपति सम्‍मानित अतिथि के रूप में समारोह को संबोधित करेंगे।

राष्ट्रपति कोविंद का बांग्लादेश के मुक्ति यौद्धाओं के साथ-साथ भारतीय मूल के लोगों से मिलने का कार्यक्रम है। कल भारत लौटने से पहले वे बांग्लादेशी समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों के साथ साथ बातचीत करेंगे और ढाका में सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व के स्थानों का दौरा करेंगे।

Related posts

Leave a Comment