रालोसपा विवाद थमने की जगह बढ़ता हीं जा रहा है| शनिवार 30 जुलाई को राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के पूर्व प्रदेश एवं राष्ट्रीय पदाधिकारियों, जिला पूर्व अध्यक्षों, संयोजकों, विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक विधायक ललन पासवान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में उपस्थित नेताओं ने केन्द्रीय राज्य मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा पर जमकर निशाना साधा | बैठक के पश्चात संवाददाता सम्मेलन जानकारी देते हुए विधायक ललन पासवान ने बताया कि 3 जुलाई 2016 को हुई बैठक में प्रस्ताव पारित कर राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा से 15 दिनों के भीतर दल के कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाकर उनके ही द्वारा दल में उत्पन्न किये गये परिस्थितियों पर खुली बहस और चर्चा करा कर निदान निकालने का अनुरोध किया गया था। परन्तु आज 27 दिनों के बाद भी राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा बैठक आहूत नहीं किया जा सका। उल्टे राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा महात्मा फुले समता परिषद् के तत्वाधान में बैठक और सम्मान समारोह आयोजित किया गया और दल के वैसे सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं की उपेक्षा की गई, जो दल के प्रति समर्पित रहे, और जिनके बल-बुते पार्टी का निर्माण हुआ।
ऐसी स्थिति में आज की बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि अगामी 17 अगस्त 2016 को श्री कृश्ण मेमोरियल हाॅल, पटना में पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं, प्रान्तीय परिषद एवं राश्ट्रीय परिशद के सदस्यों, पूर्व पदाधिकारियों और जिला संयोजकों की एक विशेष अधिवेशन बुला कर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उपेन्द्र कुशवाहा द्वारा किये जा रहे दल तोड़क कार्यवाही और पार्टी के कार्यकर्ताओं पर खुली बहस और चर्चा करायी जाए। इस विशेष अधिवेशन का संयोजक पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद कुशवाहा बनाए गये। बैठक को दल के कई नेताओ ने संबोधित किया। उन्होने कह कि सांसद अरूण कुमार को ‘‘आउट आॅफ सिलेबस’’ कहने वाले उपेन्द्र कुशवाहा खुद ‘‘आउट आॅफ बिहार’’ हो गये हैं।
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के सांसद डाॅ0 अरूण कुमार के द्वारा उठाये गये सवाल के जबाव देने के बजाय सांसद कुमार के सवाल को आउट आॅफ सिलेबस कहने की निन्दा करते हुए रालोसपा के पूर्व अतिपिछड़ा प्रकोश्ठ के अध्यक्ष विनोद चौधरी निषाद, पूर्व प्रवक्ता मनोज लाल दास मनु, पूर्व महासचिव चन्द्र भूषण कुशवाहा, निरंजन कुशवाहा, अवधेश कुशवाहा, मधेश्वर सिंह, प्रमोद सिंह ने कहा कि सांसद डाॅ0 अरूण कुमार के द्वारा उठाये गये सवाल रालोसपा के हर एक समर्पित कार्यकर्ताओं से जुड़ा हुआ है। आउट आॅफ सिलेबस कहने वाले श्री कुशवाहा अभी रालोसपा से आउट हुए हैं, जल्द ही वे आउट आॅफ बिहार हो जायेंगे। वैसे भी श्री कुशवाहा का राजनीति इतिहास रहा है कि एकबार विधायक बनने के बाद उस क्षेत्र की जनता नकार देती है, वही हाल लोक सभा चुनाव में भी होने जा रहा है।