पटना। जिले में चल रही शीतलहर एवं अधिक ठंड के कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पडऩे की संभावना है। डीएम डा चंद्रशेखर सिंह ने पटना जिला के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों में दसवीं कक्षा तक की सभी कक्षाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
उन्होंने कहा कि इस आदेश के तहत 2 जनवरी से 7 जनवरी तक स्कूल बंद हो रहेगा। मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा से संबंधित शैक्षणिक गतिविधियां सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक जारी रखी जा सकती है। अब राजधानी पटना के सभी स्कूल 7 जनवरी को खुलेंगे। सर्द हवा चलने से सिहरन भी बढ़ गयी है। इसके साथ ही सुबह शीतलहर भी देखने को मिल रही है।
ठंड को देखते हुए पहले 31 दिसंबर तक छुट्टिïयां कर दी गयी थी लेकिन अब छुट्टिïयों को बढ़ा दिया गया है। इससे पहले शिक्षा विभाग सभी स्कूलों को 31 दिसंबर तक स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया था। इसके बाद अब पटना के डीएम ने ठंड को देखते हुए स्कूल बंद रखने का यह फैसला लिया है।
श्वेता