रेलवे सुरक्षा बल ने किया बेहतर कार्य प्रदर्शन

पटना। रेलवे सुरक्षा बल पूर्व मध्य रेलवे द्वारा यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही उन्हें सहायता पहुंचाने का निरन्तर प्रयास किया जाता है।

इसी क्रम में आपरेशन अमानत के तहत 7 दिसम्बर 2022 को रेलवे सुरक्षा बल राजेन्द्रनगर द्वारा 12310 तेजस राजधानी एक्सप्रेस के कोच सं एच-2 के बर्थ सं. 03/04 पर यात्री का छूटा हुआ ट्रॉली बैग बरामद किया। यात्री के उपस्थित होने पर आवश्यक कार्यवाही के उपरांत ट्रॉली बैग उसे सौंप दिया गया।

इसी तरह 7 दिसम्बर को 18102 जम्मूतवी टाटा एक्सप्रेस के कोच सं एस 6 के बर्थ सं. 66 पर एक महिला यात्री का हैंडबैग एवं लगेज छूट गया था जिसे टोरी पोस्ट के रेलवे सुरक्षा बल द्वारा ट्रेन के टोरी स्टेशन आने पर ट्रेन को अटेंड किया गया और सामान सुरक्षित उतर कर पोस्ट पर लाया गया ।

महिला यात्री के पोस्ट पर आने के उपरांत आवष्यक कार्यवाही के बाद उनका सामान उन्हें सौंप दिया गया। आपरेशन नन्हें फ रिश्ते के तहत 7 दिसम्बर को मुजफ्फ रपुर पोस्ट के रेलवे सुरक्षा बल को प्लेटफ ॉर्म गश्त के दौरान रात्रि 2.50 बजे प्लेटफ ॉर्म सं. 1 पर एक भटकी हुई बच्ची मिली। पूछने पर उसने बताया कि वह अपने परिवार के साथ सोनपुर मेला घूमने आई थी और घर वापसी के दौरान मुजफ्फरपुर स्टेशन पर अपने परिवार से बिछुड़ गयी है। इसके उपरांत रेलवे सुरक्षा बल द्वारा रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन मुजफ्फ रपुर को सौंप दिया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *