रेलवे सुविधा समिति के सदस्यों ने किया पाटलिपुत्रा व दानापुर स्टेशन का निरीक्षण

पटना। पूर्व मध्य रेलवे दानापुर रेल मंडल के स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं को लेकर पैसेंजर एमेनिटी कमेटी रेलवे बोर्ड नई दिल्ली के सदस्यों द्वारा पाटलीपुत्रा जं एवं दानापुर स्टेशनों का गहनतापूर्वक निरीक्षण किया गया।

कमेटी के सदस्य पाटलीपुत्रा जं पहुँचकर प्लेटफ ॉर्म पर वाटर बूथ, प्रतीक्षालय, रिजर्वेशन, अनारक्षित काऊन्टर, सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण किया। इसके बाद दानापुर स्टेशन पहुँचे जहाँ पूरे स्टेशन परिसर का बारीकी से निरीक्षण किए तथा वहाँ चल रहे यात्री सुविधाओं एवं स्टेशन सौंदर्यीकरण के कार्यो को देखा। पैसेंजर एमेनिटीज कमेटी के सदस्यों द्वारा दानापुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों के निरीक्षण के दौरान स्टेशन पर जनता खाना, कैटरिंग, वेंडिंग स्टॉल्स, बुक स्टॉल, कूलिंग के लिये लगाया गए सिस्टम को देखा।

प्लेटफ ॉर्म पर यात्रियों के लिए बैठने की व्यवस्था, यात्रियों की जन सुविधाएं, दिव्यांगों को दी जा रही सुविधाएं, प्रतीक्षालय, सर्कुलेटिंग एरिया, साफ-सफ ाई, खाद्य सामग्री एवं पानी की बोतल की वैधता तिथि की भी जांच की गई। दानापुर स्टेशन के निरीक्षण के उपरान्त सभी सदस्य मंडल कार्यालय के सभागार में पहुँचे। जहाँ सदस्यों को मंडल रेल प्रबंधक दानापुर प्रभात कुमार द्वारा स्वागत किया गया।

सदस्यों ने बैठक में विगत दिनों किए गये निरीक्षण की चर्चा की एवं रेल यात्रियों की सुविधाओं को और बेहतर बनाने पर बल दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *