पटना। समस्तीपुर मंडल के मुजफ्फ रपुर पनियहवा रेलखंड पर सगौली मझौलिया स्टेशन के मध्य रेल पुल संख्या 248 के निकट बाढ़ का पानी आ जाने के कारण संरक्षा और यात्री सुरक्षा के मद्देनजर एहतियात के तौर पर इस रेलखंड से गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है।
8 जुलाई को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली 02557 मुजफ्फरपुर आनंद बिहार टर्मिनस स्पेशल, 6 जुलाई को बांद्रा टर्मिनस से खुलने वाली 09039 बांद्रा टर्मिनस बरौनी स्पेशल, 7 जुलाई को आनंद बिहार टर्मिनस से खुलने वाली 05274 आनंद बिहार टर्मिनस रक्सौल स्पेशल, 7 जुलाई को अमृतसर से खुलने वाली 05212 अमृतसर दरभंगा स्पेशल, 8 जुलाई को गोरखपुर से खुलने वाली 05052 गोरखपुर कोलकाता स्पेशल, 7 जुलाई को श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से खुलने वाली 05656 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा कामाख्या स्पेशल, 7 जुलाई को आनंद विहार टर्मिनस से खुलने वाली 02558 आनंद विहार टर्मिनस मुजफ्फ रपुर, 8 जुलाई को रक्सौल से खुलने वाली 05273 रक्सौल आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल, 8 जुलाई को बरौनी से खुलने वाली 09040 बरौनी बांद्रा टर्मिनस स्पेशल, 7 जुलाई को गुवाहाटी से खुलने वाली 05653 गुवाहाटी जम्मूतवी स्पेशल, 7 जुलाई को दरभंगा से खुलने वाली 05211 दरभंगा अमृतसर स्पेशल का परिचालन परिवर्तित मार्ग से किया जाएगा।
इसके अलावा 8 जुलाई को 05216 नरकटियागंज मुजफ्फ रपुर स्पेशल, 05210 नरकटियागंज रक्सौल स्पेशल, 05215 मुजफ्फरपुर नरकटियागंज स्पेशल, 05209 रक्सौल नरकटियागंज स्पेशल का परिचालन रद्द किया गया है। कई ट्रेनों का आंशिक समापन व प्रारंभ किया गया है।
श्वेता / पटना