रेल पुल पर पानी आने के कारण ट्रेन परिचालन में बदलाव

पटना। समस्तीपुर मंडल के मुजफ्फ रपुर पनियहवा रेलखंड पर सगौली मझौलिया स्टेशन के मध्य रेल पुल संख्या 248 के निकट बाढ़ का पानी आ जाने के कारण संरक्षा और यात्री सुरक्षा के मद्देनजर एहतियात के तौर पर इस रेलखंड से गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है।

8 जुलाई को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली 02557 मुजफ्फरपुर आनंद बिहार टर्मिनस स्पेशल, 6 जुलाई को बांद्रा टर्मिनस से खुलने वाली 09039 बांद्रा टर्मिनस बरौनी स्पेशल, 7 जुलाई को आनंद बिहार टर्मिनस से खुलने वाली 05274 आनंद बिहार टर्मिनस रक्सौल स्पेशल, 7 जुलाई को अमृतसर से खुलने वाली 05212 अमृतसर दरभंगा स्पेशल, 8 जुलाई को गोरखपुर से खुलने वाली 05052 गोरखपुर कोलकाता स्पेशल, 7 जुलाई को श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से खुलने वाली 05656 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा कामाख्या स्पेशल, 7 जुलाई को आनंद विहार टर्मिनस से खुलने वाली 02558 आनंद विहार टर्मिनस मुजफ्फ रपुर, 8 जुलाई को रक्सौल से खुलने वाली 05273 रक्सौल आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल, 8 जुलाई को बरौनी से खुलने वाली 09040 बरौनी बांद्रा टर्मिनस स्पेशल, 7 जुलाई को गुवाहाटी से खुलने वाली 05653 गुवाहाटी जम्मूतवी स्पेशल, 7 जुलाई को दरभंगा से खुलने वाली 05211 दरभंगा अमृतसर स्पेशल का परिचालन परिवर्तित मार्ग से किया जाएगा।

इसके अलावा 8 जुलाई को 05216 नरकटियागंज मुजफ्फ रपुर स्पेशल, 05210 नरकटियागंज रक्सौल स्पेशल, 05215 मुजफ्फरपुर नरकटियागंज स्पेशल, 05209 रक्सौल नरकटियागंज स्पेशल का परिचालन रद्द किया गया है। कई ट्रेनों का आंशिक समापन व प्रारंभ किया गया है।

श्वेता / पटना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *