राजद कार्यालय में मनायी गयी रघुवंश प्रसाद की पुण्यतिथि

पटना। राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में समाजवादी नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ0 रघुवंश प्रसाद सिंह की पुण्यतिथि प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह की अध्यक्षता में मनायी गई।

इस अवसर पर डॉ0 सिंह के तैल चित्र पर माल्र्यापण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि डॉ0 रघुवंश प्रसाद सिंह संस्थापक पार्टी के वरिष्ठ नेता थे। वे डॉ0 राममनोहर लोहिया, जननायक कर्पूरी ठाकुर तथा जय प्रकाश नारायण के साथ काम किये।

वे लोकनायक जयप्रकाश नारायण के आन्दोलन में सक्रिय रहें। वे 1977 से 1979 तक बिहार के उर्जा मंत्री रहे। वे पांच बार लोकसभा के सदस्य रहें। ठेठ और गवई अंदाज से डॉ0 रघुवंश प्रसाद सिंह की पहचान थी। वे केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री के रूप में मनरेगा मैन कहलाए और ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का जाल बिछाकर विकास की एक नई अध्याय लिखी। इस अवसर पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुलबारी सिद्दिकी, राष्ट्रीय महासिचव श्याम रजक सहित सैंकड़ों नेता कार्यकर्ता शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *