पटना : क्वेसचंस टैब भारत की एकमात्र ऐसी शिक्षा प्रदान करने वाली संस्था है जो की निःशुल्क शिक्षा अभियान के तहत कक्षा 1 से लेकर 12 तक के सभी छात्र एवं छात्राओं को कोविद – 19 के दौरान निःशुल्क शिक्षा प्रदान करती है। उक्त बात की जानकारी शुक्रवार को बोरिंग रोड स्थित कार्यालय में क्वेसचंस टैब के निदेशक अरविंद सिंह ने एक प्रेस वार्ता के दौरान दी।
उन्होंने बताया कि इस ऐप के द्वारा सभी विषयों के क्लास एवं क्लास का समय प्रतिदिन छात्रों के मोबाइल पर आ जाता है। ऑनलाइन क्लास के माध्यम से शिक्षक लाइव आकर छात्रों के सभी प्रश्नों का उत्तर देते हैं और उनका समाधान करते हैं। हमारे संस्था द्वारा सभी बच्चों को प्रतिदिन ऑनलाइन क्लास कि सुविधा प्रदान की जाती है जिसके लिए छात्रों से कोई फीस नहीं ली जाती। प्रत्येक क्लास का रिकॉर्डिंग वीडियो हर छात्र ण् छात्राओं को मुफ्त में दिया जाता है। इसके साथ ही छात्रों को पाठ्यक्रम की पुस्तकें डाउनलोड करने की भी सुविधा दी जा रही है।
वहीँ क्वेसचंस टैब के जुड़े सदस्य आशीष शंकर ने बताया कि इस साल के अंत तक क्वेसचंस टैब के द्वारा 10 लाख छात्र एवं छात्राओं को निःशुल्क शिक्षा प्रदान कि जाएगी। जबकि अमृता मिश्रा ने मीडिया के माध्यम से छात्रों से अपील करते हुए कहा कि वो अगर इस सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं तो गूगल प्ले स्टोर से क्वेसचंस टैब ऐप को डाउनलोड कर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। प्रेस वार्ता में सुमित कुमार सिंह, श्याम सहाय व सौरभ कुमार की भी उपस्थिति रही।