अफगानिस्तान से लाए गए लोगों के लिए क्वॉरंटीन अनिवार्य, अब तक 626 लोग लौटे भारत

अफगानिस्तान से भारतीयों को वापस लाने के लिए लगातार ऑपरेशन जारी है। इस बीच कोरोना के मद्देनजर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने अफगानिस्तान से निकाले गए लोगों को 14 दिनों के अनिवार्य क्वॉरंटीन में रखने के निर्देश दिए हैं। अफगानिस्तान से निकाले गए नागरिकों में से 81 लोगों के पहले बैच को आईटीबीपी के कैंप में क्वारंटाइन किया गया है।

अफगानिस्तान से आए दो लोग कोरोना संक्रमित

स्वास्थ्य मंत्रालय ने अफगानिस्तान से लौटे सभी लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट कराने के साथ उन्हें क्वॉरंटीन में रखे जाने के निर्देश दिए हैं। अफगानिस्तान से लौटे लोगों में से दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिन्हें एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आईटीबीपी ने अपने एक बयान में कहा जिन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई जाएगी, उन्हें बाद में डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा।

626 लोगों को अफगानिस्तान से लगाया गया भारत

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि अभी तक कुल 626 लोगों को अफगानिस्तान से निकालकर भारत लाया गया है। उन्होंने जानकारी दी कि इसमें 228 भारतीय नागरिक शामिल हैं। वहीं, 77 अफगानी सिखों को वहां से निकाला गया है।

गुरु ग्रंथ साहिब की तीन प्रतियां भी लाई गई वापस

भारत ने मंगलवार को दुशांबे से 78 लोगों को वापस लाया, जिनमें 25 भारतीय नागरिक तथा कई अफगान सिख और हिंदू शामिल हैं। एक दिन पहले उन्हें भारतीय वायु सेना के सैन्य परिवहन विमान से काबुल से दुशांबे पहुंचाया गया था। एयर इंडिया की फ्लाइट के जरिये दुशांबे से दिल्ली लाए गए लोगों के साथ गुरु ग्रंथ साहिब की तीन प्रतियां भी हैं। दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और वी. मुरलीधरन ने उनका स्वागत किया।

साभार : NewsOnAir

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *