Punjabi Tadka Maggi: मैगी की नई वैराइटीज खाना है पसंद, ट्राई करें पंजाबी तड़का मैगी

पंजाबी तड़का मैगी रेसिपी: जब मैगी (Maggi)खाने की बात हो तो कोई भी इसके लिए मना नहीं करेगा. मैगी भले ही इंडियन फूड  नहीं हो लेकिन यह हमारे हर घर में पसंद की जाने वाली रेसिपी बन चुकी है. खासकर बच्चों के बीच तो मैगी को काफी पसंद किया जाता है. आजकल पारंपरिक मैगी से हटकर कई वैराइटीज की मैगी बाजार में मिलने लगी है. हर वैराइटी का अपना अलग स्वाद होता है. हम आपको ऐसी ही एक वैराइटी पंजाबी तड़का मैगी की रेसिपी बताने जा रहे हैं. इसे बनाकर आप नई वैराइटी का जायका ले सकते हैं.

पंजाबी तड़का मैगी के लिए सामग्री

मैगी – 2 पैकेट
टमाटर (कटा) – 1/4 कप
शिमला मिर्च (कटी) – 1/4 कप
हरी मटर – 1/4 कप
प्याज (कटा) – 1/4 कप
गाजर (कटा) – 1/4 कप
गरम मसाला – 1/2 टी स्पून
कश्मीरी मिर्च – 1 टी स्पून
बटर – 1 टी स्पून
सूखी लाल मिर्च – 2-3
लहसुन (कटा) – 1 टी स्पून
तेल – 1 टेबल स्पून
नमक – स्वादानुसार
पानी – 2 कप
पंजाबी तड़का मैगी बनाने की विधि

  • पंजाबी तड़का मैगी बनाने के लिए सबसे पहले एक कड़ाही लें और उसमें तेल गरम करें. जब तेल अच्छे से गरम हो जाए तो उसमें टमाटर, शिमला मिर्च, प्याज, गाजर और मटर के दानें डालें. इन सभी को हल्का
  • गर्म होने तक पकाएं. अब इसमें मैगी मसाला, गरम मसाला और थोड़ा सा नमक डालकर अच्छी तरह से मिला दें. जब यह मसाला अच्छी तरह से पक जाए तो इसमें 2 कप पानी डाल दें.
  • मसाला और पानी को लगभग एक मिनट तक उबालें और फिर इसमें मैगी नूडल्स डाल दें. अब कड़ाही को कुछ देर के लिए ढंक दें. मैगी जब लगभग पक चुकी हो तो एक और कड़ाही लें और उसमें मक्खन डाल दें.
  • मक्खन के गर्म होने के बाद उसमें लहसुन और सूखी लाल मिर्च को डाल दें. जब यह चटकने लगे तो इसमें कश्मीरी मिर्च पाउडर को डालकर सभी को अच्छी तरह से मिलाने के बाद गैस की आंच से हटा दें.
  • जब तक आपने ये काम किया तब तक मैगी अच्छी तरह से पक चुकी होगी. उसे आंच से उतारकर अब उसमें तैयार किया हुआ तड़का मिला दें. फिर उसे अच्छे से मिलाकर गर्मागर्म सभी को सर्व करें.

Related posts

Leave a Comment