पटना। सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग बिहार सरकार के तत्वावधान में जिला प्रशासन पटना द्वारा जेपी गंगापथ पर आपात नम्बर सेवा 112 एवं सड़क सुरक्षा विषय पर आधारित नुक्कड़ नाटक का आयोजन कराया गया।
कलाकारों द्वारा आकर्षक ढंग से कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया गया एवं जनता को जागरूक किया गया। नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति विभाग द्वारा सूचीबद्ध संस्था महिला एवं बाल सेवा मंच पटना द्वारा की गई। कलाकारों द्वारा बताया गया कि बिहार सरकार द्वारा आपातकालीन सेवाओं के लिए एकल नम्बर 112 शुरू किया गया है। पुलिस, अग्निशमन एवं एम्बुलेंस सेवा हेतु यह एकीकृत नम्बर है।
दक्ष महिला पुलिस कर्मियों द्वारा सेवा का संचालन किया जा रहा है। स्टेट ऑफ द आर्ट केन्द्रीकृत कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर है। नुक्कड़ नाटक के कलाकारों द्वारा नागरिकों से सड़क सुरक्षा के मापदंडों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया। इस अवसर पर विभागीय पदाधिकारीगण भी उपस्थित थे।