एचआरयूएफ स्पेशल इनभाईटी वेल विशर शुरु
HSIW की टेस्टिंग लांच गया से
वैश्विक स्तर की संस्था ह्युमन राइट्स अम्ब्रेला फाउंडेशन-एचआरयूएफ ने आज से एचआरयूएफ स्पेशल इनभाईटी वेल विशर ( HSIW) अभियान की शुरुआत की है।इसके द्वारा
सामर्थ्यवान लोगों को एचआरयूएफ से जोड़ा जायेगा ताकि जनहित और मानवाधिकार संरक्षण की मुहिम को मजबूत किया जा सके। इसकी टेस्टिंग लांच गया से की जा रही है।
पिछले महीने एचआरयूएफ स्पेशल इनभाईटी मेम्बरशिप (HSIM) शुरू किया गया था।इसके मेम्बरशिप ड्राइव 1 और ड्राइव 2 को शानदार सहयोग मिला है। अभी इस मेम्बरशिप का ड्राइव 3 चल रहा है।
उक्त जानकारी देते हुये एचआरयूएफ चेयरमैन विशाल रंजन दफ्तुआर ने बताया कि जरूरतमंदों, वंचितों और शोषितों की मदद करना हम सबों का महत्वपूर्ण कर्तव्य है। सामर्थ्यवानों का परम उत्तर दायित्व है मानवाधिकार संरक्षण करना। एचआरयूएफ स्पेशल इनभाईटी वेल विशर अभियान के द्वारा ऐसे सामर्थ्यवान लोगों को एचआरयूएफ से जोड़ा जायेगा।ऐसे समूहों के द्वारा मानवाधिकार संरक्षण के किसी भी प्रयास को विशेष बल मिलेगा।आज के चुनौतीपूर्ण समय में कमजोर लोगों के मानवाधिकारों को बड़ी आसानी से कुचल दिया जाता है।ऐसे मानवीय मामले में जब किसी मजबूत व्यक्ति विशेष या संस्था की पहल होती है तो फिर ऐसे कमजोर लोगों के मानवाधिकार संरक्षण को स्वमेव बल मिल जाता है।
विशाल दफ्तुआर ने कहा कि ऐसे कई मामलों में उनकी पहल के बाद तेजी आई। इसमें कई मामले अंतर्राष्ट्रीय स्तर के भी थे। इसी साल जुलाई में इथोपिया से बिहार,उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के 21 भारतीयों की वतन वापसी मेरी पहल के बाद हो सकी थी।अब इस दिशा में ग्रासरूट लेवल पर एचआरयूएफ स्पेशल इनभाईटी वेल विशर अभियान के द्वारा लोकल लेवल पर मानवाधिकार संरक्षण हेतु एक विशेष हेल्प ग्रुप का निर्माण किया जायेगा।गया से प्रायोगिक शुरुआत के बाद इसका विस्तार बिहार और फिर सारे भारत में किया जायेगा।