भोजपुरी फिल्मों के जानेमाने निर्माता प्रेम राय की होम प्रोडक्शन श्रेयस फिल्म्स प्राईवेट लिमिटेड के बैनर तले बनने जा रही भोजपुरी की पहली बड़ी फिल्म “फसल” के मेन विलेन के लिए बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता आर्या बब्बर को धनतेरस के अवसर पर साईन किया गया है।
इस फ़िल्म के निर्देशक पराग पाटिल है जबकि लेखक राकेश त्रिपाठी। फ़िल्म के मुख्य भूमिका में जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ लीड रोल में नज़र आयेंगे।
फ़िल्म की शूटिंग अगले वीक लखनऊ के विभिन्न लोकेशनो पर की जायेगी। इस फ़िल्म के पीआरओ सोनू निगम ने बताया कि फ़िल्म की स्टोरी बड़ी ही कमाल की है, जिसे दर्शक खूब पसंद करेंगे।