सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामला जा सकता है सीबीआई के पाले में, बिहार के सीएम आज कर सकते हैं पेशकश

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सीबीआई जांच की अनुशंसा कर सकते हैं। विश्वस्त सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई और भाजपा विधायक नीरज बबलू से बात कर सारी जानकारी ली थी और उसके बाद आज सीबीआई जांच की सिफारिश करने को लेकर मन बना चुके हैं। सीबीआई जांच को लेकर आज वो सिफारिशी पत्र पर हस्ताक्षर करेंगे, जिसके बाद केंद्र सीबीआई जांच करने को लेकर कोई निर्णय करेगा।

विदित हो कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में जांच के लिए मुंबई गई बिहार पुलिस की टीम के साथ मुंबई पुलिस के असहयोगात्मक रवैये पर भी मुख्यमंत्री ने नाराजगी जाहिर की थी। वहीं अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता भी सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं और साथ ही वे पुत्र के मौत को हत्या बता रहे हैं। वहीं मुंबई पुलिस के रवैया भी मुंबई पुलिस को शक के दायरे में ला रहा है।

Related posts

Leave a Comment