बॉलीवुड के चर्चित म्यूजिक डायरेक्टर साजिद-वाजिद भी अब ध्रुव वर्मा की पहली इंडो पोलिश फिल्म ‘नो मीन्स नो’ के प्रमोशन को सामने आये हैं। इससे पहले इस फिल्म का प्रमोशन स्टनिंग बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा भी कर चुकी हैं। साजिद-वाजिद ने भी प्रीति जिंटा की तरह एक वीडियो जारी करते हुए ध्रुव वर्मा की फिल्म ‘नो मीन्स नो’ को प्रमोट किया है।
इस वीडियो में उन्होंने कहा है कि विकास वर्मा मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं, जिन्होंने फिल्म ‘नो मीन्स नो’ को प्रोड्यूस किया है। विकास ने बेहतरीन काम किया है। रॉक स्टार ध्रुव वर्मा भी ने भी अच्छा काम किया है। वे माशर्ल आर्टस के साथ आगे बढ़ रहे हैं। हम इस फिल्म को बहुत सारी शुभकामनाएं देते हैं। इस इंडो पोलिश फिल्म के लिए बहुत सारी शुभकामनाएं। साजिद – वाजिद के संगीत को भारत में खूब पसंद किया जाता है। सलमान खान की कई फिल्मों के रॉकिंग संगीत भी साजिद – वाजिद ने दिए हैं।
आपको बता दें कि फिल्म ‘नो मीन्स नो’ में संगीत हरिहरन ने दिया है। फिल्म ‘नो मीन्स नो’ का टीजर बीते दिनों जारी हो चुका है। यह एक्शन फिल्म है, जो संभवत: 22 मार्च 2021 को रिलीज होगी। फिल्म हिंदी, इंग्लिस और पोलिस में रिलीज होगी। इसके लिए तैयारियां भी चल रही हैं। फिल्म के टीजर में ध्रुव वर्मा का शानदार एक्शन अवतार दिखा है। इसमें उनकी अदाकारी को देखकर सभी आश्चर्यचकित हैं। उनके इस फिल्म के टीजर को फिल्म क्रिटिक्स की ओर से भी सराहना मिली है।
देखें विडियो :-