प्रदीप पांडेय ‘चिंटू’ और आम्रपाली दुबे की फिल्म ‘लव विवाह डॉट कॉम’ का फिलमची भोजपुरी पर होगा वर्ल्ड टीवी प्रीमियर

इस जून भोजपुरी सिने लवर्स के लिए एक खुशखबरी है. वो यह कि भोजपुरी यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे और सुपर स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू की फ़िल्म ‘लव विवाह. com’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर फिलमची भोजपुरी टीवी पर होने वाला है. फिल्म का प्रीमियर आगामी 18 जून को शाम 6:30 बजे से प्रसारित होने वाला है. इसकी जानकारी आज खुद प्रदीप पांडेय चिंटू ने अपने भोजपुरिया अंदाज में दी. चिंटू ने कहा – ‘रउवा सभ भोजपुरी फिल्मी चैनल फिलमची के दरसक जन के प्रदीप पांडे “चिंटू” के तरफ से नमस्कार बा! प्रणाम बा…, देखीं एगो कमाल के ताज़ा love story के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर, tv पर पहिला बार. फिलिम के नाम हऽ “Love Vivah. com” सिर्फ फिलमची भोजपुरी चैनल पे. एह शनिवार.”

फ़िल्म ‘लव विवाह डॉट कॉम’ की कहानी एक मेडिकल स्टूडेंट्स की है, जिसका क़िरदार चिंटू निभा रहे हैं. कॉलेज में उसे अपने सीनियर आम्रपाली से प्रेम हो जाता है. इस दरम्यान उनकी नोंकझोंक गुदगुदाने वाली है. फिर ट्विस्ट आता है चिंटू के भाई के फोन कॉल के बाद और यहां से शुरू हो जाता है संघर्ष. बता दें कि रत्नाकर कुमार प्रस्तुत वर्ल्ड वाइड प्रोडक्शन की फ़िल्म ‘लव विवाह डॉट कॉम’ को अनंजय रघुराज ने डायरेक्ट किया है. इससे पहले अनंजय कई सफल फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं. फ़िल्म में आम्रपाली और चिंटू की केमेस्ट्री काफी अलग और आकर्षक नज़र आ रही है. एक गाने में काजल राघवानी की मौजूदगी भी खास है. एक बेहतरीन सामाजिक फ़िल्म है, जिसे आप पुरे परिवार के साथ बैठ कर देख सकेंगे.

फिलमची भोजपुरी टीवी IN10 मीडिया नेटवर्क का प्रीमीयम भोजपुरी फिल्म चैनल है, जिस पर दर्शक 24X7 भोजपुरी फिल्म देख सकेंगे. यह चैनल DD फ्री डिश, टाटा स्काय, एयरटेल टीवी, डिश टीवी, जीटीपीएल, सिटी मौर्या, सिटी केबल आदि पर उपलब्ध है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *