“भारत भाग्य विधाता “में प्रदीप पाण्डेय चिन्टू नजर आएंगे पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में

भोजपुरी फिल्मों के चॉकलेटी सुपर स्टार प्रदीप पाण्डेय चिन्टू इन दिनों उत्तर प्रदेश के जौनपुर में अपनी नई फिल्म “भारत भाग्य विधाता”की शूटिंग में व्यस्त है।अनंजय रघुराज के निर्देशन में बन रही फिल्म में प्रदीप पाण्डेय चिन्टू एक इमानदर पुलिस इंस्पेक्टर के भूमिका में नज़र आने वाले है।

प्रदीप पाण्डेय चिन्टू ने बताया कि यह फ़िल्म देशभक्ति पर आधारित है ,फ़िल्म अपने टाईटल अनुसार पूरी तरह से फ़िल्मया जा रहा है।फ़िल्म की कहानी देश भक्ति की नया संदेश देगी।जिसे हर वर्ग की दर्शक देख सकते है।

बताते चले कि अनंजय रघुराज की निर्देशन की यह तीसरी फिल्म होगी। जिसमे प्रदीप पाण्डेय चिन्टू काम कर रहे है इससे पहले उनकी निर्देशन में ‘लव विवाह डॉट कॉम’फ़िल्म में नजर आये थे जो की हाल में ही बिहार झारखण्ड के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी,जबकि दूसरी “मुझे कुछ कहना है” बनकर तैयार है।

निर्देशक कहते कि यह फ़िल्म पूरी तरह कमर्शियल देशभक्ति बेस्ड फ़िल्म है जिसमे एक बढ़कर एक दृश्य गाने फिल्माये जा रहे है,जो बन रही तमाम फिल्मो से भिन्न है।फ़िल्म प्रदीप पाण्डेय चिन्टू के अपोजिट अभिनेत्री संचिता बनर्जी नज़र आयेंगी।

बरहाल चिन्टू की”इश्क,वन मैन आर्मी,पिया मिलन चौराहा “आदि फिल्मे जल्द ही रिलीज की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *