प्रदीप पाण्डेय चिन्टू ने कर दिया बड़ा कमाल, माई बाबू जी के आशीर्वाद”को मिले 16 मिलियन व्यू ,सोशल मीडिया में मिल रही वाह वाही

भोजपुरी फिल्मों के यंग सुपरस्टार प्रदीप पाण्डेय चिन्टू अपने अलग अलग कारनामो को लेकर हमेशा सुर्खियो में रहते है चाहे वह अभिनय का मामला हो या एक्शन का मामला,या टीआरपी बढ़ाने का हो , वो हर मामलो में किसी से पीछे नही रहते है। हालिया में उनसे जुड़ी हुई एक बड़ी खबर सामने आई है जिसमे उनकी अभिनय की सोशल मीडिया में जमकर तारीफ की जा रही है।बीते कुछ दिन पहले उनकी पारिवारिक ओतप्रोत पर केंद्रित फ़िल्म”माई बाबू जी के आशीर्वाद” वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है फ़िल्म ने महज रिलीज के कुछ दिन में 16 मिलियन क्रॉस कर एक ट्रेडिंग वन में चल गया है,जिसे फिल्मी ट्रेड में हलचल मच गया है।

इस फ़िल्म के निर्देशक रफ़ीक़ लतीफ शेख को मानो तो यह फ़िल्म पूरी तरह सामाजिक परिवेश की फ़िल्म बनी हुई है,जिसके एक एक सिन दर्शको को अपनी ओर आर्कषित करती है।फ़िल्म के संवाद फ़िल्म के प्लस पॉइंट है।

चिन्टू कहते कि ‘फ़िल्म मेरे जीवन के सर्वश्रेष्ठ फिल्मे से एक है जो मेरे दिल के काफी करीब है।बाकई में फ़िल्म कमाल की बनी है जिसे दर्शको का खूब प्यार मिल रहा है। अगर रफ़ीक़ लतीफ शेख के बारे में बात किया जाये तो वो एक बेहरीन डीओपी है उन्होंने पटना से पाकिस्तान, मेहदी लगा के रखना ,मोकामा जीरो किलो मीटर, बमबम बोल रहा है काशी व अन्य फिल्मे की है हालांकि उनकी बतौर निर्देशन की “माई बाबू जी के आशीर्वाद”पहली फ़िल्म है जो यूट्यूब पर पन्द्रह दिन में 16 मिलियन क्रॉस कर गया है।

निर्माता प्रदीप सिंह व प्रतीक सिंह के इस फ़िल्म के कार्यकारी निर्माता अनवर वीरानी है जबकि लेखक वीरू ठाकुर व पीआरओ सोनू निगम है।
फ़िल्म के मुख्य भूमिकाओ में अभिनेता प्रदीप पाण्डेय चिन्टू,काजल यादव,संचिता बनर्जी,अवधेश मिश्रा व अन्य है।

निर्माता प्रदीप सिंह फ़िल्म को लेकर कहते है कि इस फ़िल्म को यूट्यूब पर इतनी अच्छी सफलता मिली है कि यूट्यूब ने चैनल को मेल कर कहा कि मुझे इसी तरह का सिनेमा चाहिए इसके लिए मैं पूरी टीम को दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं।

बरहाल प्रदीप पाण्डेय चिन्टू के निजी पीआरओ सोनू निगम ने यह भी बताया कि चिन्टू इन दिनों अपनी महत्वकांक्षी फ़िल्म “दिल सच्चा चेहरा झूठा”की शूटिंग लखनऊ में कर रहे है जिसके निर्देशक आर्दर्श जैन है फ़िल्म में उनके अपोजिट अभिनेत्री काजल राघवानी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *