प्रदीप पाण्डेय चिन्टू और काजल राघवानी की फ़िल्म”पड़ोसन”का फर्स्ट लुक रिलीज

भोजपुरी फिल्मों के चॉकलेटी स्टार प्रदीप पाण्डेय चिन्टू आये दिन भोजपुरी फिल्मी वर्ल्ड में खूब छा हुए नज़र आ रहे है,उनकी शानदार लाईनअप देख फ़िल्म एक्सपर्ट हर दिन अलग अलग तरह की टिपणियां कर रहे है,लगातार उनकी अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की चार्चए बड़े बड़े निर्माताओं के बीच अक्सर होती रहती है।हालिया में उनकी आने वाली बहुचर्चित फ़िल्म”पड़ोसन”का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।नेहाश्री एंटरटेनमेंट व अश्वनी शर्मा के बैनर तले बनी फिल्म में निर्मात्री नेहाश्री है जबकि निर्देशक रितेश ठाकुर है।
फ़िल्म के फर्स्ट लुक में प्रदीप पाण्डेय चिन्टू को हारमोनियम बजाते हुए नया गेटटप को दिखया गया , इससे साफ पता चलता है कि फ़िल्म उनकी कलाकारी का दमदार किरदार नज़र आ सकते है , वही उनकी को एक्ट्रेस काजल राघवानी को भी ढ़ोलक बजाते हुए दिखया गया है।जो कि काफी आकर्षक है।

फ़िल्म के निर्देशक रितेश ठाकुर कहते कि ‘यह फ़िल्म भोजपुरी सिनेमा से हटकर बनी है जिसे हिन्दी स्टाईल में शूटिंग की गई है।यह फ़िल्म मेरे फिल्मी कैरियर की सर्वश्रेष्ठ फ़िल्मों में से एक होगी, जिसे फिल्माकंन करना मेरे लिए चुनौती थी।फ़िल्म का सब्जेक्ट्स बहुत ही प्यारी हैं।

वही चिन्टू कहते कि” मेरे लिए फ़िल्म मायने नही रखती है मेरे लिए फ़िल्म का कंटेंट और और उससे मिलने वाले सामाजिक प्रेरणा मायने रखती है,यह फ़िल्म पूरी तरह से ठोस कहानियों पर के केंद्रित है नेहाश्री एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही फिल्म पड़ोसन की कहानी परिवार और पड़ोस के रिश्तों को दिखाती है।

बरहाल फ़िल्म लेखक सभा वर्मा ,संगीत छोटे बाबा,रितेश ठाकुर,गीत रितेश प्रेमी,सोनूश्रीवास्तव, सभा वर्मा व पीआरओ सोनू निगम है।

फ़िल्म के मुख्य कलाकार है प्रदीप पाण्डेय चिन्टू,काजल राघवानी, नेहाश्री,अनूप लोटा संजय पाण्डेय व अन्य।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *