मिट्टी वाले दीये जलाना, अबकी बार दिवाली में

राष्ट्रहित का गला घोंटकर
छेद न करना थाली में
मिट्टी वाले दीये जलाना
अबकी बार दिवाली में
देश के धन को देश में रखना
नहीं बहाना नाली में
मिट्टी वाले दीये जलाना
अबकी बार दिवाली में
बने जो अपनी मिट्टी से
वो दिये बिकें बाज़ारों में
छुपी है वैज्ञानिकता अपने
सभी तीज़-त्यौहारों में
चायनिज़ झालर से आकर्षित
कीट-पतंगे आते हैं
जबकि दीये में जलकर
बरसाती कीड़े मर जाते हैं
कार्तिक दीप-दान से बदले
पितृ-दोष खुशहाली में
मिट्टी वाले दीये जलाना
अबकी बार दिवाली मे
मिट्टी वाले दीये जलाना
अब की बार दिवाली मे
कार्तिक की अमावस वाली
रात न अबकी काली हो
दीये बनाने वालों की भी
खुशियों भरी दिवाली हो
अपने देश का पैसा जाये
अपने भाई की झोली में
गया जो दुश्मन देश में पैसा
लगेगा रायफ़ल गोली में
देश की सीमा रहे सुरक्षित
चूक न हो रखवाली में
मिट्टी वाले दीये जलाना
अबकी बार दिवाली में
मिट्टी वाले दीये जलाना
अबकी बार दिवाली में।

जय हिंद जय भारत वन्दे मातरम

संकलन / साभार : आचार्य स्वामी विवेकानन्द जी,
श्रीधाम श्री अयोध्या जी

Related posts

Leave a Comment