औरंगाबाद। पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों की सुविधा इस बैंक के प्रबंधन की पहली प्राथमिकता है। ऐसी दशा में पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों की सुविधाओं का विशेष रूप से ख्याल रखा जाए। यह निर्देश पंजाब नेशनल बैंक, औरंगाबाद के नए मंडल प्रमुख विश्वजीत विश्वाल ने जारी किए हैं। जमा, निकासी, अन्य वित्तीय लेन-देन तथा बैंकिग कार्यों में ग्राहकों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इस पर विशेष ध्यान रखने के लिए सभी शाखा प्रबंधकों को कहा गया है। इस सिलसिले में श्री विश्वास ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक औरंगाबाद का लीड बैंक है इसलिए औरंगाबाद जिले के विकास में पंजाब नेशनल बैंक एक प्रमुख भागीदार भी है। उन्होंने बैंक की लोन से संबंधित लाभकारी योजनाओं का पूरा लाभ लेने की अपील अपने ग्राहकों से की। उन्होंने कहा कि जो भी ऋणधारी हैं उनसे समय पर ऋण की किस्त की अदायगी के बारे में अनुरोध किया गया है। बैंक के ऋण की अदायगी करने में चुके ऋणधारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी तथा ऋण वसूली के लिए व्यापक अभियान भी चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि अधिक से अधिक संख्या में ग्राहकों को पंजाब नेशनल बैंक से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। जो ग्राहक पंजाब नेशनल बैंक की सेवा को छोड़कर अलग चले गए हैं उन्हें पुन: पीएनबी से जोड़ने का भी प्रयास होगा। उन्होंने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक का पूरा प्रयास सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को वास्तविक लाभुको तक पहुंचाने पर है। उन्होंने यह बातें जिले के वरिष्ठ पत्रकार, आकाशवाणी व दूरदर्शन के संवाददाता और नवबिहार टाइम्स के सम्पादक कमल किशोर से एक मुलाकात में कहीं। इस दौरान श्री किशोर ने उन्हें अपनी लिखी तथा उमगा प्रकाशन से प्रकाशित पुस्तक ‘देव और सूर्य पूजा’ भेंट की तथा उन्हें बैंकिग क्षेत्र में जिले की जरूरतों और अपेक्षाओं के बारे में भी बताया।
Related Posts
खराब होने पर ही ईवीएम मशीन बदलेः आरओ
जयनगरः -विसभाआरओ ने सेक्टर व पुलिस अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश। ईवीएम व प्रोजाइडिंग की समस्याओं के निपटान को ले…
दरभंगा :- की बेटी भावना कंठ बनी देश की अकेलेफाइटर पायलट लड़ाकू विमान उड़ानें वाली पहली महिला
दरभंगा:– भारतीय वायुसेना की अफसर फ्लाइट लेफ्टिनेंट भावना कंठ फायटर एयरक्राफ्ट में दिन में ट्रेनिंग का मिशन पूरा करने वाली…
मोदी लहर में मुझे डुबा दिया गया- नवजोत सिंह सिद्धू
नई दिल्ली— राज्यसभा से अपनी सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद आज प्रेस कांफ्रेंस के जरिए भाजपा पर बड़ा हमला बोला।…