आत्मनिर्भर भारत के लाभार्थियों से PM मोदी का संवाद, कहा- ‘गोवा नए आत्मविश्वास से बढ़ रहा आगे’

पीएम मोदी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आत्मनिर्भर भारत स्वयंपूर्ण गोवा कार्यक्रम के लाभार्थियों और हितधारकों के साथ बातचीत की। लाभार्थियों से संवाद के दौरान गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी मौजूद रहे।

स्वयं सहायता समूह सेवा के क्षेत्र में बहुत कुछ किया जा सकता है

लाभार्थियों से बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि स्वयं सहायता समूह सेवा के क्षेत्र में बहुत कुछ कर सकते हैं। उन्होंने अपना अनुभव साझा करते हुए यह भी बताया कि जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब स्वयं सहायता समूह को प्रशिक्षण दिलवाते थे।

अफसरशाही के जिम्मेदार होने से देश को मिलेगा फायदा

पीएम मोदी ने यह भी कहा कि अफसरशाही के जिम्मेदार होने से देश को काफी फायदा मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि वर्षों से लंबित कार्यों पर हम तेजी से काम कर रहे हैं। योजना के संबंध में उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत स्वयंपूर्ण गोवा योजना के माध्यम से पढ़े-लिखे लोगों को डिजिटल लेन-देन से बहुत फायदा होगा। पढ़े-लिखे लोग जब राजनीति में आते हैं तो बदलाव स्वाभाविक है। हमारा प्रयास है कि किसी गरीब व्यक्ति को किसी तीसरे से ब्याज न उठाना पड़े।

1 अक्टूबर 2020 को शुरू की गई गोवा की इस योजना के तहत राज्य सरकार स्वयंपूर्ण मित्र के रूप में अधिकारियों की नियुक्ति करती है और वे पंचायत और नगर निगम क्षेत्र में जाकर लोगों से बात करते है और यह सुनिश्चित करते हैं कि विभिन्न सरकारी विभागों के समन्वय से सभी सरकारी योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचे।

मछली पालन से जुड़े लोग प्रोसेसिंग से कमाएं अधिक लाभ

गोवा के मछली पालकों से बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने बताया कि देशभर में मत्स्य पालन में जुटे लोगों को सशक्त करने के लिए कई कार्य किए गए हैं। मछली पालन से जुड़े लोग प्रोसेसिंग कर अधिक से अधिक लाभ उठाएं।

गोवा सामूहिक प्रयासों का प्रतिबिंब

लाभार्थियों से बातचीत के बाद पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, गोवा यानि आनंद, गोवा यानि प्रकृति, गोवा यानि टूरिज्म। लेकिन आज मैं ये भी कहूंगा- गोवा यानि विकास का नया मॉडल। गोवा यानि सामूहिक प्रयासों का प्रतिबिंब। गोवा यानि पंचायत से लेकर प्रशासन तक विकास के लिए एकजुटता।

पीएम मोदी ने बताया कि बीते वर्षों में देश ने अभावों से निकलकर आवश्यकताओं आक्षांकाओं की पूर्ति को अपना ध्येय बनाया है। जिन मूलभूत सुविधाओं से देश के नागरिक दशकों से वंचित थे वे सुविधाएं देशवासियों को देने पर सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। इस बार 15 अगस्त को मैंने लाल किले से भी कहा था कि हमें अब इन योजनाओं को सेचुरेशन यानि शत प्रतिशत लक्ष्य तक पहुंचाना है।

भारत ने खुले में शौच से मुक्ति का लक्ष्य रखा। गोवा ने शत-प्रतिशत ये लक्ष्य हासिल किया। देश ने हर घर को बिजली कनेक्शन का लक्ष्य रखा। गोवा ने इसे शत-प्रतिशत हासिल किया। हर घर जल अभियान में –गोवा सबसे पहले शत-प्रतिशत! गरीबों को मुफ्त राशन देने के मामले में –गोवा शत-प्रतिशत।

दो दिन पहले भारत ने 100 करोड़ वैक्सीन डोज देने का विराट पड़ाव पार किया है। इसमें भी गोवा पहली डोज के मामले में शत प्रतिशत हो चुका है। गोवा अब दूसरी डोज के शत प्रतिशत के टारगेट को हासिल करने के लिए पूरी ताकत लगा रहा है।

गोवा ने महिलाओं को सुविधाएं देने में बेहतरीन काम किया

महिलाओं की सुविधा और सम्मान के लिए जो योजनाएं केंद्र सरकार ने बनाई हैं, उनको गोवा सफलता से जमीन पर उतार भी रहा है और उनको विस्तार भी दे रहा है। चाहे टॉयलेट्स हों, उज्जवला गैस कनेक्शन हों या फिर जनधन बैंक अकाउंट हों, गोवा ने महिलाओं को ये सुविधाएं देने में बेहतरीन काम किया है।

गोवा नए आत्मविश्वास से बढ़ रहा आगे

पीएम मोदी ने कहा, मेरे मित्र स्वर्गीय मनोहर पर्रिकर जी ने गोवा को तेज विकास के जिस विश्वास के साथ आगे बढ़ाया, उसको प्रमोद जी की टीम पूरी ईमानदारी से नई बुलंदियां दे रही है। आज गोवा नए आत्मविश्वास से आगे बढ़ रहा है। टीम गोवा की इस नई टीम स्पिरिट का ही परिणाम स्वयंपूर्ण गोवा का संकल्प है।

ग्रामीण इंफ्रास्ट्रक्चर के आधुनिकीकरण के लिए फंड में की 5 गुना वृद्धि

पीएम मोदी ने कहा, गोवा में विकसित होता इंफ्रास्ट्रक्चर किसानों, पशुपालकों, हमारे मछुआरे साथियों की इनकम को भी बढ़ाने में मददगार होगा। ग्रामीण इंफ्रास्ट्रक्चर के आधुनिकीकरण के लिए इस वर्ष गोवा को मिलने वाले फंड में पहले की तुलना में 5 गुना वृद्धि की गई है।

मछली के व्यापार-कारोबार के लिए अलग मंत्रालय से लेकर मछुआरों की नावों के आधुनिकीकरण तक हर स्तर पर प्रोत्साहन दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत भी गोवा में हमारे मछुआरों को बहुत मदद मिल रही है।

भारत के वैक्सीनेशन अभियान में भी गोवा सहित देश के उन राज्यों को विशेष प्रोत्साहन दिया गया है, जो टूरिज्म के केंद्र हैं। इससे गोवा को भी बहुत लाभ हुआ है। गोवा ने दिन रात प्रयास करके, अपने यहां सभी पात्र लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगवाई।

Related posts

Leave a Comment