PM मोदी जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर रवाना, बहुत अहम साबित होगी यह यात्रा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 19 मई 2023 को सुबह तीन देशों जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया की यात्रा पर रवाना हुए। छह दिवसीय यात्रा पर पीएम मोदी G7 समूह और क्वाड सहित तीन प्रमुख बहुपक्षीय शिखर सम्मेलनों में भाग लेंगे।

पहले चरण में जापान में G7 शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग पीएम मोदी

अपने दौरे के पहले चरण में पीएम मोदी जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के निमंत्रण पर जापान के हिरोशिमा में G7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। इस सम्मेलन में कई मुद्दों पर चर्चा होनी है। वहीं पीएम मोदी G7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अलावा जापानी प्रधानमंत्री फुमियों किशिदा के साथ द्विपक्षीय मुलाकात करेंगे तो साथ ही सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले कुछ नेताओं के साथ आपसी बैठक भी करेंगे।

गौरतलब हो, G7 मुख्य रूप से एक आर्थिक समूह के तौर पर शुरू हुआ था लेकिन अब ये वैश्विक मुद्दों पर भी विचार विमर्श करता है। इस बार G7 की बैठक में परमाणु निरस्त्रीकरण, आर्थिक सुरक्षा, क्षेत्रीय सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन और ऊर्जा, खाद्य, स्वास्थ्य और विकास के साथ ही डिजिटाइजेशन और विज्ञान तथा तकनीक के मुद्दों पर विशेष चर्चा होगी। बैठक के दौरान पीएम मोदी भागीदार देशों के साथ G7 के विभिन्न सत्रों को संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी जापान में ही क्वाड की बैठक में भी हिस्सा लेंगे

पीएम मोदी जापान में ही क्वाड की बैठक में हिस्सा लेंगे। पहले ये बैठक ऑस्ट्रेलिया में होनी थी लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बैठक में न आने की वजह से यह फैसला किया है। दरअसल, बाइडेन इस समय अमेरिका में कर्ज की वजह से पैदा हुए आर्थिक संकट के मुद्दे को सुलझाने में जुटे हैं। उन्होंने अगले हफ्ते के अपने विदेश दौरे स्थगित कर दिए हैं। विदेश मंत्रालय का कहना है कि जगह भले ही बदल गई है लेकिन एजेंडा वही है। जापान के हिरोशिमा में क्वाड समूह के नेताओं की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीजी हिस्सा लेंगे।

न्यू गिनी में पोर्ट मोरेस्बी जाएंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी जापान से पापुआ न्यू गिनी में पोर्ट मोरेस्बी के लिए रवाना होंगे। पीएम मोदी वहां 22 मई को पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे के साथ संयुक्त रूप से हिंद प्रशांत द्वीपसमूह सहयोग मंच के तीसरे शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इस संगठन की शुरुआत 2014 में हुई थी। इसमें प्रशांत क्षेत्र के 14 द्वीप चालू हैं। इसमें फिजी, पापुआ न्यू गिनी, टोंगा, सामोवा, सोलोमन प्रायद्वीप जैसे देश शामिल हैं। पीएम मोदी पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे से द्विपक्षीय मुलाकात भी करेंगे।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर व्यापार प्रतिनिधियों से होगी बातचीत

इसके बाद पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे, जहां वे ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीजी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। पीएम मोदी 22 मई को ऑस्ट्रेलिया की विभिन्न कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों और व्यापार प्रतिनिधियों से बातचीत करेंगे और वहां स्थित भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे।

द्विपक्षीय संबंधों के लिए अहम साबित होगी पीएम मोदी की यह यात्रा

कुल मिलाकर पीएम मोदी का यह दौरा न केवल क्वाड और G7 की बैठकों के लिहाज से बल्कि जापान अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों के साथ द्विपक्षीय संबंधों के साथ अहम होगा।

पीएम मोदी ने इस दौरे के संबंध में क्या कहा ?

वहीं अपने इस दौरे के संबंध में पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि भारत की G20 अध्यक्षता को देखते हुए G7 शिखर सम्मेलन में उनकी उपस्थिति विशेष रूप से सार्थक होगी।

G7 शिखर सम्मेलन में मेरी उपस्थिति विशेष रूप से सार्थक होगी

प्रधानमंत्री ने कहा कि वे जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के निमंत्रण पर जापानी अध्यक्षता के तहत G7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जापान के हिरोशिमा के लिए रवाना हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हाल में ही भारत-जापान शिखर सम्मेलन के लिए भारत की यात्रा करने के बाद प्रधानमंत्री किशिदा से फिर भेंट होना प्रसन्नता की बात होगी। चूंकि इस साल भारत G20 की अध्यक्षता कर रहा है, इसे देखते हुए G7 शिखर सम्मेलन में मेरी उपस्थिति विशेष रूप से महत्वपूर्ण है।

आगे पीएम मोदी ने कहा कि मैं G7 के सदस्यों और अन्य आमंत्रित भागीदार देशों के साथ विश्व के सामने आने वाली चुनौतियों और उन्हें सामूहिक रूप से संबोधित करने से संबंधित विचारों के आदान-प्रदान को लेकर उत्सुक हूं। इसके अलावा मैं हिरोशिमा G7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले कुछ नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करूंगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं जापान के बाद पापुआ न्यू गिनी के पोर्ट मोरेस्बी का दौरा करूंगा। पापुआ न्यू गिनी की यह मेरी पहली यात्रा होगी। इसके साथ ही यह किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की पापुआ न्यू गिनी की पहली यात्रा है।

उन्होंने जानकारी दी कि 22 मई को पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे के साथ संयुक्त रूप से भारत-प्रशांत द्वीप सहयोग फोरम (FIPIC) के तीसरे शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं आभारी हूं कि सभी 14 प्रशांत द्वीप के देशों (PIC) ने इस महत्वपूर्ण शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए निमंत्रण को स्वीकार किया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने स्मरण कराया कि एफआईपीआईसी का गठन साल 2014 में उनकी फिजी यात्रा के दौरान किया गया था। उन्होंने कहा कि मैं पीआईसी नेताओं के साथ एक मंच पर लाने वाले मुद्दों जैसे कि जलवायु परिवर्तन व सतत विकास, क्षमता निर्माण व प्रशिक्षण, स्वास्थ्य व कल्याण, बुनियादी ढांचा और आर्थिक विकास पर बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं।

इस दौरान पीएम मोदी ने अपनी ऑस्ट्रेलिया दौरे की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अल्बनीजी के निमंत्रण पर सिडनी की यात्रा करूंगा। मैं भारत-ऑस्ट्रेलिया बैठक के लिए उत्सुक हूं, जो हमारे द्विपक्षीय संबंधों का जायजा लेने और इस साल मार्च में नई दिल्ली में आयोजित हुए पहले भारत-ऑस्ट्रेलिया वार्षिक शिखर सम्मेलन पर आगे की कार्रवाई करने का अवसर होगा।

आगे उन्होंने कहा कि मैं ऑस्ट्रेलिया में सीईओ और व्यापार जगत की प्रमुख हस्तियों के साथ भी बैठक करूंगा और सिडनी में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान भारतीय समुदाय से भी मिलूंगा।

Related posts

Leave a Comment