पीएम मोदी ने किया पीएसए ऑक्सीजन प्लांट राष्ट्र को समर्पण

पटना।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान ऋषिकेश में पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का राष्टï्र को समर्पण किया गया । इसके साथ ही पीएम मोदी ने प्रत्येक राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश में भी ऑक्सीजन प्लांट को राष्टï्र को समर्पित किया। इसी कड़ी में रेलकमिर्यों के व्यापक स्वास्थ्य हित के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल के दानापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, धनबाद के मंडल रेल अस्पतालों में पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का उदघाटन तथा सोनपुर एवं समस्तीपुर मंडल के मंडल रेल अस्पताल एवं सेंट्रल सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पीटल,पटना में पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का शिलान्यास किया गया। सेंट्रल सुपर स्पेशियलिट  8हॉस्पीटल,पटना में पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का शिलान्यास पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल ने हम सबको ऑक्सीजन प्लांट की आवश्यकता से रूबरू कराया और पीएम के निर्देश पर इस आपदा को अवसर में बदलते हुए पूरे देश के प्रमुख अस्पतलों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का कार्य किया जा रहा है।
इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा सहित पूर्व मध्य रेल के उच्चाधिकारीगण एवं चिकित्सकगण उपस्थित थे । इसी तरह दानापुर मंडल के मंडल रेल अस्पताल में पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण सांसद सुशील कुमार मोदी द्वारा किया गया। इस अवसर पर विधायक  रित लाल राय एवं मंडल रेल प्रबंधक प्रभात कुमार सहित अन्य उच्चाधिकारीगण एवं चिकित्सकगण उपस्थित थे।
इस अवसर पर महाप्रबंधक श्री शर्मा ने कहा कि केंद्रीय सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सालय पटना में प्रतिदिन लगभग 900 कर्मचारी एवं सेवानिवृत कमर्चारियों एवं उनके आश्रितों का इलाज होता है। यहां करीब 40 चिकित्सक अपनी सेवा प्रदान कर रहे हैं। इस अस्पताल के सभी बेडों पर ऑक्सीजन की सप्लाई सेंट्रल पाईप लाइन से सिलेंडर के द्वारा की जा रही है। अब यहां ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लग जाने से हॉस्पीटल में ही प्रतिदिन उत्पादित करीब 100 सिलेंडर के बराबर ऑक्सीजन की सप्लाई मरीजों तक पाईपलाईन के द्वारा संभव हो सकेगा। इस प्लांट से कोविड 19 के विरूद्ध जो जंग हमने छेड़ा है उसे जीतने में हमें कामयाबी मिलेगी।

श्वेता / पटना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *