लेवाना पब्लिक स्कूल में सात दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ किया गया | इस शिविर में स्कूल के डायरेक्टर मिस्टर सुशील कुमार एवं प्राचार्य मिसेस मुनमुन खवास ने मुंगेर से आए योग गुरु स्वामी रंजन जी का स्वागत किया और विद्यार्थियों को करें योग रहे निरोग का संदेश दिया |
योग गुरु स्वामी रंजन जी ने दीप प्रज्वलित कर योग शिविर का शुभारंभ किया | और योग गुरु स्वामी रंजन जी ने विद्यार्थियों शिक्षक और शिक्षिकाओं को योग के गुणों से अवगत कराया | उन्होंने ताड़ासन तिर्यक ताड़ासन कटिचक्रासन का अभ्यास कराया और प्राणायाम में भस्त्रिका प्राणायाम कपालभाति प्राणायाम क्रियाओं का अभ्यास कराया तथा इनके फायदे भी बताए |
योग गुरु स्वामी रंजन जी ने कहा प्राचीन भारत भूमि योग की भूमि रही है योग हम सभी के जीवन के लिए महत्वपूर्ण है योग करने से हम निरोगी रह सकते हैं योग अपनाओ रोग भगाओ का नारा दिया लेवाना पब्लिक स्कूल में 23 दिसंबर से 27 दिसंबर तक योग शिविर का आयोजन किया गया है प्रातः 9:00 से 10:00 संध्या 4:00 से 6:00 तक योग प्रैक्टिस एवं योग के फायदे बताए जाएंगे 27 दिसंबर को संध्या 4:00 से 6:00 दीप यज्ञ का आयोजन किया गया है जिसमें विद्यार्थी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं अभिभावक गण उपस्थित रहेंगे…!!