प्रधानमंत्री ने आज से शुरू हो रहे संस्‍कृत सप्‍ताह के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज से शुरू हुए संस्‍कृत सप्‍ताह के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। इस प्राचीन भाषा को बढावा देने और लोकप्रिय बनाने के लिए 19 से 25 अगस्‍त तक संस्‍कृत सप्‍ताह का आयोजन किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा है कि संस्‍कृत भाषा इतनी समृद्ध है कि यह हमारे जीवन के सभी पहलुओं को स्‍पर्श करती है। मोदी ने कहा कि यह प्रसन्‍नता का विषय है कि संस्‍कृत भाषा आधुनिक प्रौद्योगिकी के माध्‍यम से अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच रही है।

प्रधानमंत्री ने संस्‍कृत भाषा के प्रचार और प्रसार से जुडे भाषाविदों और विद्वानों को भी शुभकामनाएं दी हैं। मोदी ने कहा कि संस्‍कृत भाषा और उसके साहित्‍य में हमारे समृद्ध जीवन के सभी क्षेत्रों से जुडा ज्ञान सम्‍माहित है। यह भाषा विपुल साहित्‍य समूह, भारतीय ज्ञान, विज्ञान, संस्‍कृति, संस्‍कार, दार्शनिक मूल्‍यों तथा अभिव्‍यक्ति की वाहिका है। विश्‍व की प्राचीन भाषाओं में संस्‍कृत भाषा का अद्वतीय स्‍थान है तथा अनेक भाषाओं और संस्‍कृतियों के अस्तित्‍व का आधार है। हमारे पूर्वजों तथा मनीषियों ने अपनी तपस्‍या से इस भाषा को सबसे महत्‍वपूर्ण वैज्ञानिक भाषा बनाया।

प्रधानमंत्री ने इस बात पर खुशी व्‍यक्‍त की कि आज ऑन लाइन तकनीकों के माध्‍यम से संस्‍कृत अधिक से अधिक लोगों तक सहजता से पहुंच रही है। प्रधानमंत्री ने संस्‍कृत के प्रचार प्रसार के लिए संस्‍कृत संवर्धन प्रतिष्‍ठान के प्रयासों की सराहना की है।

प्रधानमंत्री ने विश्‍वास व्‍यक्‍त किया कि संस्‍कृत सप्‍ताह का आयोजन लोगों में विशेषकर युवाओं में हमारी सांस्‍कृति परम्‍परा के प्रति नवीन रूची तथा नये उत्‍साह को उत्‍पन्‍न करने में महत्‍वपूर्ण योगदान करेगा।

साभार : NewsOnAir

Related posts

Leave a Comment