गायकी की दुनिया में अपना परचम लहराया मुकेश ने : डा. नम्रता आनंद

पटना। सामाजिक संगठन दीदीजी फाउंडेशन के म्यूजिकल ग्रुप हर्षा म्यूजिकल ग्रुप ने महान पार्श्वगायक मुकेश की पुण्यतिथि अवसर पर संगीतमय संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें कलाकारों ने उनके गाये गानों के द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

संगीतमय कार्यक्रम की शुरुआत मुकेश की तस्वीर पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित करके की गयी। कार्यक्रम का सफल संचालन हर्षा म्यूजिकल ग्रुप और दीदीजी फाउंडेशन की संस्थापिका डा. नम्रता आनंद तथा अजय अमबष्ठा ने की। संगीतमय कार्यक्रम में दिवाकर कुमार वर्मा, आनंद सिन्हा, राकेश कुमार, अमृता , रूपाली दास टुंपा, स्मिता रॉय, प्रेम कुमार, अश्विनी वर्मा, ने मुकेश के गाये सदाबहार गीतों के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजली अर्पित की।कार्यक्रम के अंत में सभी कलाकारों को डा. नम्रता आनंद ने मोमेंटो और अंगवस्त देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर डा. नम्रता आनंद ने कहा, मुकेश को भारतीय सिनेमा जगत में सर्वाधिक लोकप्रिय पार्श्वगायकों के तौर पर शुमार किया जाता था।वह किसी भी गाने को अपनी आवाज देते थे वह यादगार बन जाता था।गायकी की दुनिया में परचम लहराने वाले मुकेश चंद्र माथुर भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें आज भी सबके दिलों में जिंदा हैं। उनकी मधुर आवाज उनके प्रशंसकों के दिल को मंत्रमुग्ध कर देती है। फिजां के कण-कण में उनकी आवाज गूंजती हुयी महसूस होती है।

मुकेश को फिल्म जगत में उनकी अलग तरह की आवाज के लिए हमेशा याद किया जाता है और उनके गीत आज भी लोगों को सुकून देते हैं।मुकेश ने अपने मधुर गीतों और अपनी सुरीली आवाज से फिल्म इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई थी।

Related posts

Leave a Comment