पोर्टल बनने के बाद होगा नियोजित शिक्षकों का स्थानांतरण

पटना। विप सदस्य डा प्रमोद कुमार द्वारा पूछे गये सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री डा चंद्रशेखर ने कहा कि नियोजित शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए पोर्टल विकसित किया जा रहा है। पोर्टल बनने के बाद ट्रायल रन किया जाएगा उसके बाद शिक्षकों को उनके गृह जिला स्थानांतरण के लिए कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी।

उन्होंने कहा कि पोर्टल बनाने के लिए विभाग काफी तेज गति से काम कर रहा है। नियमावली तैयार हो गयी है अब सिर्फ ट्रायल रन का इंतजार है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि नगर निकायों एवं पंचायती राज संस्थानों में शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों की नियुक्ति नियमावली में दिव्यांग शिक्षक व पुस्तकालयाध्यक्ष को धारित पद के समतुल्य पद पर अंतर नियोजन इकाई में उपलब्ध रिक्त पद के सापेक्ष एक बार एैच्छिक स्थानांतरण एवं पुरुष शिक्षकों व पुस्तकालयाध्यक्षों को एक बार अंतर नियोजन इकाई में पारस्परिक स्थानांतरण की सुविधा दी गयी है। वर्तमान में नियमावली में संशोधन कर सभी कोटे के शिक्षकों व पुस्तकालयाध्यक्षों को इसमें आच्छादित किया जा चुका है।

इस पर विप सदस्य डा संजीव कुमार सिंह ने कहा कि इसके लिए सरकार कैलेंडर बना दे तथा प्रत्येक अप्रैल माह में स्थानांतरण की प्रक्रिया करे। वहीं इनको मिलने वाले अर्जित अवकाश के बारे में विप सदस्य प्रो नवल किशोर यादव द्वारा पूछे गये सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री ने कहा कि नियमावली में नियोजित शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों को प्रथम दो वर्ष की सेवा के उपरांत प्रत्येक वर्ष में 11 दिनों की छुट्टïी अर्जित करते हुए अधिकतम 120 दिनों तक संचित होने का प्रावधान है।

श्वेता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *