हिमाचल प्रदेश- मंडी में पुलघराट के पास पिकअप खड्ड में गिरी, सात मजदूरों की मौत

बिहार से मंडी मजदूरी करने पहुंचे मजदूरों को क्या मालूम था कि मंडी पहुंचते ही उन्हें काम की जगह मौत मिल जाएगी. हिमाचल प्रदेश के मंडी में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. पिकअप नदी में गिर गई है. हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है, जबकि पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दुर्घटना देर रात करीब 3 बजे हुई.

मिली जानकारी के अनुसार यह सभी मजदूर बिहार के रहने वाले हैं और बीती रात ही बिहार से मंडी पहुंचे थे. दरअसल इन सभी मजदूरों को एक स्थानीय ठेकेदार ने काम करने के लिए यहां बुलाया था और इन मजदूरों ने चक्कर नामक स्थान पर उतरना था. लेकिन यह गलती से मंडी बस स्टैंड पहुंच गए. वहां से इन्होंने ठेकेदार को फोन किया तो ठेकेदार ने इन्हें लाने के लिए पिकअप जीप भेज दी. पिकअप जीप पर सवार होकर अभी यह चक्कर की तरफ निकले ही थे कि पुलघराट के पास जीप पुल से सीधे नीचे खड्ड में जा गिरी.

हादसे में मरने वाले सभी लोग बिहार से आए मजदूर बताए जा रहे हैं जिनकी पहचान की जा रही है और इनके परिजनों को इस बावत सूचना दे दी गई है. सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी विनोद कुमार ठाकुर पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और नदी में गिरी गाड़ी से शव बाहर निकाले. इस हादसे में 6 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. एएसपी मंडी आशीष शर्मा ने हादसे की पुष्टि की है.

Related posts

Leave a Comment