पटना : फिजिक्स वाला (पीडब्लू), भारत की प्रमुख एडटेक कंपनी, उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा देने के लिए शैक्षणिक वर्ष 25-26 में 77 नए ऑफलाइन टेक-इनेबल्ड लर्निंग सेंटर्स खोलने का ऐलान किया है। ये नए सेंटर्स तमिलनाडु, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और कई अन्य राज्यों में खोले जाएंगे। इस विस्तार से पीडब्लू के ऑफलाइन सेंटर्स की कुल संख्या 126 से बढ़कर 203 हो जाएगी, जो 141 शहरों में होंगे। इस कदम का मकसद खासकर टियर 2 और टियर 3 शहरों के बच्चों तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुँचाना है, ताकि देश के दूर-दराज़ के इलाकों तक भी इसका लाभ मिल सके। नए टेक-इनेबल्ड विद्यापीठ ऑफलाइन सेंटर्स की घोषणा को लेकर बुद्धमार्ग स्थित पीडब्लू सेंटर में आयोजित प्रेस वार्ता को अतुल शैमूएल सिन्हा, रीजनल अकेडमिक हेड, बिहार – झारखंड, सौविक सिन्हा बाबू, रीजनल बिजनेस हेड, बिहार – झारखंड एवं प्रदीप कुमार सिंह, बिजनेस हेड, पटना वीपी ने संबोधित किया। अपने संबोधन में अतुल शैमूएल सिन्हा, रीजनल अकेडमिक हेड, बिहार – झारखंड ने बताया कि शैक्षणिक वर्ष 24-25 में पीडब्लू के विद्यापीठ और पाठशाला सेंटर्स में 2 लाख से ज़्यादा छात्रों ने एडमिशन लिया, जो पीडब्लू के मिशन पर लोगों के बढ़ते भरोसे को दर्शाता है। अगले शैक्षणिक वर्ष में पीडब्लू का लक्ष्य 2.5 लाख छात्रों को पढ़ाना है और कंपनी इस बात पर पूरी तरह से ध्यान देती है कि हर स्टूडेंट को उसकी पढ़ाई के लिए जरूरी गाइडेंस और संसाधन मिलें। वहीं प्रदीप कुमार सिंह, बिजनेस हेड, पटना वीपी ने कहा कि पीडब्लू के ऑफलाइन सेंटर्स दो मॉडल्स में बंटे हुए हैं – विद्यापीठ और पाठशाला । विद्यापीठ सेंटर्स टेक-इनेबल्ड हैं, जहाँ छात्र क्लासरूम में आकर अनुभवी टीचर्स से पढ़ाई करते हैं। वहीं पाठशाला मॉडल में ‘दो-टीचर सिस्टम’ है, जहाँ एक टीचर वर्चुअली पढ़ाते हैं और दूसरा टीचर क्लासरूम में रहकर स्टूडेंट्स के सवालों के जवाब देता है। इस मॉडल से छात्र चाहे कहीं भी हों, वे देश के टॉप टीचर्स से पढ़ाई कर सकते हैं।
Related posts
-
बिहार महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी पर भारतीय हॉकी टीम का कब्जा
राजगीर, 20 नवंबर 2024: भारतीय महिला हॉकी टीम ने आज राजगीर हॉकी स्टेडियम में चीन को... -
मुख्यमंत्री ने 1 लाख 14 हजार 138 विशिष्ट शिक्षकों को प्रदान किया नियुक्ति पत्र
• मुख्यमंत्री ने की घोषणा- जो नियोजित शिक्षक जिस जगह पर काम कर रहे हैं, सरकारी... -
सीमा शुल्क व्यापारी प्रतिनिधियों एवं निर्यातकों के साथ पटना के आयुक्त ने की बैठक
20 नवंबर 2024, पटना। सीमा शुल्क, पटना के आयुक्त डॉ यशोवर्धन पाठक के नेतृत्व में मंगलवार...