पटना : फिजिक्स वाला (पीडब्लू), भारत की प्रमुख एडटेक कंपनी, उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा देने के लिए शैक्षणिक वर्ष 25-26 में 77 नए ऑफलाइन टेक-इनेबल्ड लर्निंग सेंटर्स खोलने का ऐलान किया है। ये नए सेंटर्स तमिलनाडु, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और कई अन्य राज्यों में खोले जाएंगे। इस विस्तार से पीडब्लू के ऑफलाइन सेंटर्स की कुल संख्या 126 से बढ़कर 203 हो जाएगी, जो 141 शहरों में होंगे। इस कदम का मकसद खासकर टियर 2 और टियर 3 शहरों के बच्चों तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुँचाना है, ताकि देश के दूर-दराज़ के इलाकों तक भी इसका लाभ मिल सके। नए टेक-इनेबल्ड विद्यापीठ ऑफलाइन सेंटर्स की घोषणा को लेकर बुद्धमार्ग स्थित पीडब्लू सेंटर में आयोजित प्रेस वार्ता को अतुल शैमूएल सिन्हा, रीजनल अकेडमिक हेड, बिहार – झारखंड, सौविक सिन्हा बाबू, रीजनल बिजनेस हेड, बिहार – झारखंड एवं प्रदीप कुमार सिंह, बिजनेस हेड, पटना वीपी ने संबोधित किया। अपने संबोधन में अतुल शैमूएल सिन्हा, रीजनल अकेडमिक हेड, बिहार – झारखंड ने बताया कि शैक्षणिक वर्ष 24-25 में पीडब्लू के विद्यापीठ और पाठशाला सेंटर्स में 2 लाख से ज़्यादा छात्रों ने एडमिशन लिया, जो पीडब्लू के मिशन पर लोगों के बढ़ते भरोसे को दर्शाता है। अगले शैक्षणिक वर्ष में पीडब्लू का लक्ष्य 2.5 लाख छात्रों को पढ़ाना है और कंपनी इस बात पर पूरी तरह से ध्यान देती है कि हर स्टूडेंट को उसकी पढ़ाई के लिए जरूरी गाइडेंस और संसाधन मिलें। वहीं प्रदीप कुमार सिंह, बिजनेस हेड, पटना वीपी ने कहा कि पीडब्लू के ऑफलाइन सेंटर्स दो मॉडल्स में बंटे हुए हैं – विद्यापीठ और पाठशाला । विद्यापीठ सेंटर्स टेक-इनेबल्ड हैं, जहाँ छात्र क्लासरूम में आकर अनुभवी टीचर्स से पढ़ाई करते हैं। वहीं पाठशाला मॉडल में ‘दो-टीचर सिस्टम’ है, जहाँ एक टीचर वर्चुअली पढ़ाते हैं और दूसरा टीचर क्लासरूम में रहकर स्टूडेंट्स के सवालों के जवाब देता है। इस मॉडल से छात्र चाहे कहीं भी हों, वे देश के टॉप टीचर्स से पढ़ाई कर सकते हैं।
Related Posts
पटना: ठंड के वजह से आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूल 5 जनवरी तक के लिए बंद
पटना : बिहार के पटना जिले में नर्सरी से कक्षा आठ की सभी कक्षाओं को बंद कर दिया गया है.…
मुंगेर में करबलल्ला के पास आग लगने से 7 घर जलकर राख लाखो की संपत्ति का नुकसान, स्थानीय लोगों ने बुझाई आग
मुंगेर में बीती रात कासिम बाजार थाना क्षेत्र स्थित करबलल्ला के पास आग लगने से लगभग 7 घर जलकर राख…
एनआई कार्य के कारण परिवर्तित मार्ग से होगा ट्रेनों का परिचालन
पटना। लखनऊ मंडल के रायबरेली प्रतापगढ़ वाराणसी रेलखंड के अन्तू, जगेशरगंज, चिलबिला एवं प्रतापगढ़ स्टेशनों पर दोहरीकरण कार्य हेतु एनआई…