पीएफसी ने राजधानी पटना में खोला नौंवा ब्रांच

पटना, राजधानी पटना के कुर्जी इलाका में पटना फ्राइड चिकेन (पीएफसी) का नौंवा ब्राच खुला।

राजधानी पटना के कुर्जी में पीएफसी का नौवा ब्राच खोला गया है, इसका उद्घघाटन बिहार सरकार के उद्योग मंत्री श्री शाहनवाज हुसैन ने किया। इस मौके पर बेलदौर के विधायक श्री पन्नालाल पटेल ,श्री नीलेश सिंह,विकास सिंह, डॉक्टर सदरुद्दीन,मासूम , तुफैल,फराज हुसैन,आरिफ एवं श्री आमोद जी मौजूद थे।

पीएफसी के निदेशक मोहम्मद आसिफ ने बताया कि पीएफीसी का पहला ब्राच भिखना पहाड़ी में खोला गया था। पीएफसी के बनाये जायकेदार व्यंजनों का लोगो

ने जमकर लुत्फ उठाया।इसी को देखते हुये पीएफसी का का नौंवा ब्राच खोला गया है।उन्होंने बताया कि पीएफसी में लोगों की पसंद को ध्यान में रखते हुये जायकेदार व्यंजन तैयार किये जाते हैं।इसके लिये कुशल एवं अनुभवी कारीगरों की नियुक्ति की गयी है। हमारे यहां नानवेज के अलावा वेज व्यंजन भी उपलब्ध हैं।हमारी कोशिश है कि जल्द ही राजधानी पटना के कई इलाकों के पीएफसी का ब्राच खोला जाये। उन्होंने पटना वासियों को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इसी तरह से अपना प्यार और भरोसा पीएफसी पर बनाए रखें।

Related posts

Leave a Comment