शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए डीएम एसएसपी ने अधिकारियों को दिए कई निर्देश

पटना। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह एवं एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा  ने द्वितीय चरण के  तहत नौबतपुर एवं विक्रम प्रखंड के पंचायत चुनाव   में प्रतिनियुक्त अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा की।  साथ ही बाजार समिति बिहटा का भ्रमण कर नौबतपुर प्रखंड के पंचायत चुनाव की मतगणना कार्य की तैयारी का भी निरीक्षण किया। डीएम डा सिंह ने कहा कि मतदान दिवस को उनकी जवाबदेही मतदान दल, पीसीसीपी की मतदान केंद्र पर उपस्थिति से लेकर ईवीएम की सही स्थिति मे कार्यरत रहने तथा सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था के साथ शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराना है।

 प्रत्येक पंचायत को 2 सेक्टर में विभक्त किया गया है तथा सभी अधिकारियों को भ्रमणशील रहने तथा सक्रिय एवं तत्पर होकर एमसीसी का प्रभावी अनुपालन कराने तथा सफ ल एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने का निर्देश दिया। नौबतपुर एवं विक्रम प्रखंड में पंचायत चुनाव 8 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होंगे  तथा मतगणना 10 व 11 अक्टूबर को होंगे। नौबतपुर में कुल 1785 उम्मीदवार तथा विक्रम में कुल 1445 उम्मीदवार हैं। नौबतपुर प्रखंड अंतर्गत 19 पंचायत है जिसमें 36 सेक्टर दंडाधिकारी, 136 पीसीसीपी, 19 क्लस्टर पॉइंट बनाए गए हैं। 1743 व्यक्तियों के विरुद्ध 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की गई है जिसमें 1050 व्यक्तियों के द्वारा बंधपत्र दाखिल किए गए हैं।

नौबतपुर में चार चेकपोस्ट बनाए गए हैं जो चिरौरा, मझनपुरा, पितवांस, गोनवां मैं है। नौबतपुर में 13 वल्नरेबल हैमलेट हैं जिसके तहत 28 व्यक्तियों को चिन्हित कर निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। नौबतपुर में 119 फ रार अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है। विक्रम प्रखंड के 16 पंचायत अंतर्गत 32 सेक्टर दंडाधिकारी, 115 पीसीसीपी, 16 क्लस्टर सेंटर बनाए गए हैं । 1872 व्यक्तियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। विक्रम और रानी तालाब थाना अंतर्गत कुल 219 शस्त्र का सत्यापन कराया गया है तथा 102 शस्त्र जमा कराए गए हैं।

उन्होंने सेक्टर पदाधिकारी सहित एसडीओ एसडीपीओ सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को लगातार भ्रमणशील रहने तथा आदर्श आचार संहिता का पालन कराने तथा आयोग द्वारा प्रदत्त दिशा निर्देश का अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। विक्रम प्रखंड के मतगणना का कार्य खिरीमोड़ स्थित आईटीआई में होगी तथा नौबतपुर प्रखंड के मतगणना का कार्य बाजार समिति बिहटा में 10 एवं 11 अक्टूबर को होगा। बैठक में उप विकास आयुक्त रिची पांडे, नगर पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी दानापुर, पालीगंज ,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पालीगंज अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था सहित कई अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

श्वेता / पटना

Related posts

Leave a Comment