शांतिपूर्ण संपन्न हुई यूपीएससी की सिविल सर्विसेज परीक्षा

पटना। प्रमंडलीय आयुक्त पटना संजय कुमार अग्रवाल ने संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली द्वारा संचालित सिविल सर्विसेस प्रारंभिक परीक्षा के सफल एवं शांतिपूर्ण आयोजन  के लिए विभिन्न केंद्रों का भ्रमण किया। इस क्रम में आयुक्त ने केंद्रीय विद्यालय शेखपुरा तथा जेडी विमेंस कॉलेज सहित कई केंद्रों का भ्रमण कर आयोग द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश एवं मानक के अनुरूप परीक्षा के संचालन का निरीक्षण किया।

उन्होंने केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था, परीक्षा की स्वच्छता, परीक्षार्थियों की उपस्थिति सहित कई अन्य पहलू की स्थिति का अवलोकन किया। सिविल सर्विसेज की प्रारंभिक परीक्षा निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप पटना के 89 केंद्रों पर आज दो पाली में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। इस परीक्षा में प्रथम पाली में 20569 तथा द्वितीय पाली में 20387 परीक्षार्थी उपस्थित हुए।  यूपीएससी द्वारा प्रदत्त दिशा निर्देश के अनुरूप परीक्षा के सफल, शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त संचालन हेतु सभी आवश्यक व्यवस्था की गई थी।

सभी केंद्रों पर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल तैनात थे तथा नियंत्रण कक्ष से लगातार निगरानी की गई। जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक भी परीक्षा पर नजर बनाए रखे तथा लगातार मॉनिटरिंग करते रहे। अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा केंद्रों पर भ्रमणशील होकर  स्थिति का जायजा लेते रहे।

श्वेता / पटना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *