पवन सिंह के तूफान में उड़ गए सभी, उनका गाना ‘साड़ी से ताड़ी’ सबको पीछे छोड़ बना नबंर वन

पावर स्टार पवन सिंह  के तूफ़ान में भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के सभी धुरंधर पीछे छुट गये और पवन सिंह  अपने गाने से नया रिकॉर्ड बनाते हुए यूट्यूब पर लगातार नम्बर वन पर काबिज हैं. यही वजह है कि पवन सिंह के इस गाने को महज दो दिन में 6 मिलियन व्यूज मिले हैं और   यह यूट्यूब पर नम्बर 1 पर ट्रेंड भी कर रहा है. हम बात कर रहे हैं पवन सिंह और स्मृति सिन्हा स्टारर सॉंग ‘साडी में ताड़ी’ का, जो रिकॉर्ड ब्रेकिंग सॉंग साबित हुआ है. इस गाने के जरिये पवन सिंह अपने ही दुसरे गाने का रिकॉर्ड तोड़ते नजर आ रहे हैं. क्यूंकि इससे पहले रिलीज पवन के दूसरे गानों ने भी एक के बाद एक कई सफलताएँ हासिल की हैं.

अब पवन सिंह का गाना ‘साड़ी में ताड़ी’ ने उतना धमाल मचा रखा है, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है. इस गाने का क्रेज इतना है कि लोग इस पर जमकर रील्स भी बना रहे हैं. इस सफलता से गदगद पवन सिंह ने कहा कि मैं हर बार कहता हूँ और दिल से मानता हूँ कि जनता ही मेरा भगवान है. इस गाने को जितना भी प्यार वे दे रहे हैं, उसके लिए उनका दिल से शुक्रिया. यह आपका ही गाना है. इसकी सफलता का श्रेय जनता को ही जाता है. उनके आशीर्वाद और प्यार से हमें ऊर्जा मिलती है. हम और अच्छे गाने के लिए प्रेरित होते हैं. इसलिए आप अपने भाई पर हमेशा कृपा बनाये रखिये.

Link : https://youtu.be/gCYob2_PT5w

आपको बता दें कि पवन सिंह का  गाना ‘साड़ी से ताड़ी’ फिलहाल तेजी से रिकॉर्ड बनाने की ओर बढ़ रहा है. गाने का लिरिक्स विजय चौहान का है. म्यूजिक आर्या शर्मा का है. वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल और पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. कोरियोग्राफर बॉबी जैक्सन और डीओपी संतोष यादव व सुनील बाबा हैं. पवन सिंह ने इस गाने को अपने यूट्यूब चैनल पवन सिंह ऑफिसियल से रिलीज किया है. पवन के साथ शिल्पी की आवाज और स्मृति की अदाकार का बेजोड़ संगम इस गाने में देखने को मिल रहा है, जिस वजह से लोग गाने को खूब प्यार दे रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *