पवन सिंह और रवि किशन का एक्शन पैक फ़िल्म ‘मेरा भारत महान’ का ट्रेलर रिलीज

भोजपुरी फ़िल्म के दो सुपरस्टार   पवन सिंह और रवि किशन स्टारर फ़िल्म भोजपुरी फ़िल्म “मेरा भारत महान” का रोमांचक ट्रेलर आज वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते दर्शको में कौतूहल मच गया है और उनके द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म का ट्रेलर फुल एक्शन पैक्ड, समाज को संदेश देने वाला, देश भक्ति से सराबोर दिख रहा है। फिल्म के ट्रेलर में पवन सिंह एंग्री यंगमैन के अवतार में समाज के दरिंदों का खात्मा करते हुए नजर आ रहे हैं। देशभक्त भारत माता के सच्चे चन्द्रशेखर आजाद के रूप में भी उनकी एक झलक दिखती है। वहीं रवि किशन सख्त और कानून के रक्षक पुलिस ऑफिसर के रूप में जुर्म का खात्मा करने वाला दिख रहे हैं। फिल्म की नवोदित नायिका गरिमा परिहार अपने अदा और हुस्न का जादू चला रही हैं। हॉट केक अंजना सिंह अपने रूप का जलवा बिखेर रही हैं। मिस्टी गर्ल मणि भट्टाचार्य का चार्मिंग लुक दीवाना बना रहा है।

ट्रेलर में आपको रवि किशन और पवन सिंह के जबर्दस्त डायलॉग सुनने को मिल रहे हैं। साथ ही पॉवर स्टार पवन सिंह का एक्शन और रोमांस दर्शकों को मदहोश कर रहा हैं। पवन सिंह की एंट्री ही मारधाड़ के साथ होती है। और डायलॉग आता है कि भीड़ में खड़े होने का मकसद नहीं हमार बल्कि भीड़ के खातिर खड़ा होना हमार मकसद ब। इसके बाद पवन सिंह का आज़ाद, क्रिकेटर, लेवर बॉय और संगीत प्रेमी जैसे कई शेड आते हैं, वही रवि किशन एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में हैं, जिसकी एंट्री होते ही कहता है कि ये उत्तर प्रदेश है जहां सफाई अभियान चलता जा है यह पर गाड़ी पलटने में टाइम नहीं लगता ब।

फिल्म के निर्देशक डीओपी देवेंद्र तिवारी ने बहुत ही उम्दा और टेक्निकल रूप से स्ट्रांग फिल्म का निर्देशन किया है, जोकि फिल्म के ट्रेलर में दिख रहा है। फिल्म के निर्माता विपुल राय ने लीक से हटकर भोजपुरी फिल्म बनाने का संकल्प पूरा किया है और भोजपुरी इंडस्ट्री को एक बेहतरीन फिल्म दिया है। इस फिल्म का राइट्स  वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

लिंकः https://youtu.be/7XBpl9OghT8

वी प्रांजल फ़िल्म क्रिएशन प्रा.लि. प्रस्तुत “मेरा भारत महान” के निर्माता बिपुल राय, सत्यजीत राय हैं। निर्देशक व डीओपी देवेंद्र तिवारी हैं। फिल्म के लेखक अरविंद तिवारी, देवेन्द्र तिवारी, हैं। संगीतकार छोटे बाबा बसही, गीतकार राजेश मिश्रा, अरविंद तिवारी, अरुण बिहारी, प्रकाश बरुद हैं। सह निर्देशक धनंजय तिवारी, संकलन संजीव राठौड़, पवन श्रीवास्तव, एक्शन रोकी राजेश ,नृत्य कानू मुखर्जी, रिक्की गुप्ता, राहुल यादव, प्रोडक्शन हेड मिथुन, प्रचारक सोनू निगम (Sonu Nigam )हैं। फ़िल्म के कलाकार पवन सिंह, रविकिशन, गरिमा परिहार, अंजना सिंह, मणि भट्टाचार्य, अवकाश यादव, कमांडो अर्जुन यादव,  बीना पांडेय, संजय वर्मा, लोटा तिवारी, संतोष पहलवान, संतोष श्रीवास्तव, संजीव सिद्धार्थ, कमल किशना, धामा वर्मा, ज्योति कलश, उमाकांत राय, अवधेश उज्जैन मुखिया, सुधाकर मणि, बृजेश पाण्डेय, अभिनव कुमार, रूपेश मिश्रा, मंटू सिंह, विक्की खटाना, अयान सिंह हैं।

Related posts