पटना | खेल के लिए बेहतर माहौल मिले तो प्रतिभाओं को आगे आने से कोई नहीं रोक सकता | हर सफलतम खिलाड़ी अपने अभिभावकों का सर गर्व से ऊँचा तो करते हीं हैं साथ हीं राज्य का और देश का नाम भी रौशन भी करते ही हैं | ऐसे ही एक खिलाड़ी है पटना के हर्षित राज | जिन्होंने न सिर्फ अपने राज्य का नाम रौशन किया है बल्कि अपने पिता राजीव नगर निवासी राकेश कुमार “मंटू सिंह” का सर भी गर्व से ऊँचा किया |
गत 21 से 24 जुलाई को पटना के पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में आयोजित राष्ट्रीय PEN CAK SILAT के मार्शल आर्ट चैम्पियनशिप में पटना राजीव नगर निवासी राकेश कुमार “मंटू सिंह” के पुत्र हर्षित राज को गोल्ड मेडल से नवाजा गया | इससे उत्साहित राकेश कुमार “मंटू सिंह” ने बिहार सरकार के खेल मंत्रालय से ऐसे प्रतिभा को अपने स्तर से पुरस्कृत करने तथा अन्तराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने के लिए आगे आने की मांग की है |