पटना के राजीव नगर की महिलाओं ने आवास बोर्ड के एम.डी. का पुतला जलाया

IMG-20160729-WA0006IMG-20160729-WA0003पटना | नागरिक विकास मंच पटना के बैनर तले आज नेपाली नगर पुल पर दीघा की 1024.52 एकड़ जमीन को आवास बोर्ड के द्वारा विभिन्न एजेंसियों को गलत तरीके से देकर मोटी रकम कमाई कर गरीब किसान को बेदखल करने के कोशिश के विरोध में दीघा विधायक डाॅ संजीव चौरसिया एवं महिलाएं तथा यहाँ की जनता द्वारा आवास बोर्ड के एम.डी. का पुतला जलाया गया । समाचार पत्र एवं विभिन्न माध्यमों से खबर मिलने के बाद यहाँ की महिलाओं ने  गुस्से का इजहार करते हुए कहा कि में उनलोंगो ने संकल्प ले रखा है कि जमीन और पति के सुरक्षा हेतु हम सब कुर्बानी देने के लिए तैयार है।
विधायक डाॅ0 संजीव चैरसिया ने पुतला दहन में शामिल होकर महिलाओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आवास बोर्ड एवं सरकार को करारा जबाब दिया जायगा, आप सब पुरी ताकत से आन्दोलन करें हम हर समय आपके साथ खड़े है।
मंच के संरक्षक आर0 सी0 सिंह, अध्यक्ष श्री बीरेन्द्र कुमार एवं महामंत्री अमोद दत्ता ने आवास बोर्ड के पदाधिकारी को ललकार कर कहा कि अगर हिम्मत है तो सामने आकर बात करें चोर की तहर छुप-छुप कर गलत हरकत करते है और फिर भाग जाते है।
यहाँ पर उपस्थित समूह ने एक स्वर से कहा कि इस बार बच्चे, महिलाएं, नौजवान किसान सभी एक जुट होकर आंदोलन करेंगे।

Related posts

Leave a Comment