पटना : “कीजो केसरी के लाल मेरा छोटा सा यह काम, मेरी राम जी कह देना जय सियाराम” जैसे गीतों से हनुमान जन्मोत्सव समारोह में उपस्थित भक्तों की टोली झूम उठी। पटना के कंकड़बाग का इलाका जय बजरंग बलि नारों से गुंजायमान रहा। चतुर्थ हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में हिंदू सेवा समिति, बिहार द्वारा कंकड़बाग टेम्पू स्टैंड चौराहा पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक के प्रांतीय प्रचारक उमेश कुमार, प्रांतीय सेवा प्रमुख अंजनी कुमार, बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी और समिति के संरक्षक संजय मयूख, विधायक अरुण कुमार सिन्हा सहित कई अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।
समिति के अध्यक्ष दीपक कुमार अग्रवाल ने आगत अतिथियों का स्वागत प्रतीक चिन्ह और अंगवस्त्र देकर किया।
विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने कहा कि हनुमान जी की भक्ति, उनका आत्म-नियंत्रण और उनका निस्वार्थ सेवा भाव हमें यह सिखाते हैं कि सच्ची श्रद्धा और समर्पण से कोई भी कार्य असंभव नहीं होता।
मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि हनुमान जन्मोत्सव न केवल पूजा-पाठ का दिन है, बल्कि आत्मचिंतन का भी अवसर है। जब लक्ष्मण जी मूर्छित हो गए, तब संजीवनी बूटी लाने का उनका साहसिक कार्य हम सबको याद है। समारोह को संजय मयूख, अरुण कुमार सिन्हा, मुकेश रौशन, विधायक अरुण कुमार सिन्हा, डॉ. अभिषेक सिंह, पवन जायसवाल, उपमहापौर रेशमी चंद्रवंशी, पटना वन प्रमंडल के डीएफओ सुबोध गुप्ता भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में 25,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने एक साथ सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया। साथ ही काशी की तर्ज पर भव्य गंगा आरती जैसी विशेष प्रस्तुति का भी आयोजन किया गया। समारोह में बजरंगबली को 1501 किलो लड्डू का भोग अर्पित किया गया है। देश के विभिन्न हिस्सों, विशेष रूप से लखनऊ और कोलकाता से आए कलाकारों द्वारा हनुमान जी के विभिन्न रूपों की झांकियां भी प्रस्तुत आयोजित भजन संध्या में देश के नामचीन भजन गायक प्रिया मलिक, यामिनी सिंह, राकेश मिश्रा, निशा उपाध्याय, आर्यन बाबू, खुशबू तिवारी, श्वेता तिवारी, आलोक पांडे, धीरज सिंह, मेनका सिंह और संजीव प्रियदर्शी अपनी प्रस्तुति से सबको झूमने पर मजबूर कर दिया।
समारोह में अंबेडकर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट पटना के निदेशक कौशल किशोर, शिशिर कुमार, अनुराग कुमार, आशीष गुप्ता, विकास ज्योति, रमाकांत प्रसाद समेत कई प्रमुख लोगों को सम्मानित किया गया।
समारोह में समिति के महामंत्री दीपक बिहारी एवं अन्य पदाधिकारियों कामाख्या नारायण, मनीष बनेटिया, नीरज पटेल, वसु दत्त सिन्हा, राजेश सिंह, सुजीत यादव, कामेश्वर प्रसाद, मधुप मणि “पिक्कू” की सक्रिय सहभागिता से कार्यक्रम सफल रहा।